कानपुर। अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका के मुताबिक, जॉन एफ कैनेडी का जन्म मैसाचुसेट्स में 29 मई, 1917 को हुआ था। सीएनएन के मुताबिक, सेना में अपनी सर्विस देने के बाद जेएफके डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ गये और 1960 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होकर 43 साल की उम्र में 20 जनवरी, 1961 को अमेरिका के दूसरे सबसे युवा राष्ट्रपति बन गए। कैनेडी एकमात्र ऐसे कैथोलिक राष्ट्रपति थे, जिन्हे पुलित्जर खिताब से सराहा गया था। कैनेडी के जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानेंगे।

जॉन एफ कैनेडी जन्मदिन : अमेरिका को मंदी से उभारने वाले युवा राष्ट्रपतिबेरोजगारी हुई कम

जब कैनेडी ने अपना पद संभाला, तब अमेरिका भारी मंदी के दौर से गुजर रहा था। उन्होंने देश को मंदी से उभारने के लिए कई उपाय किए. अमेरिका को मंदी से उभारने के लिए उन्होंने एंटी-रिसेशनरी एक्सेलरेशन प्रोग्राम को लॉन्च किया था. उन्होंने नए इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए टैक्स में सुधर किये थे. देश की जीडीपी, जो उनसे पहले रहे राष्ट्रपति आइजनहावर के कार्यकाल में प्रतिवर्ष सिर्फ 2.2 प्रतिशत की औसत से बढ़ी थी, वह 1961 से 1963 के अंत तक 5.5 प्रतिशत की बढ़त तक पहुंच गई थी. जब कैनेडी की हत्या हुई, तब देश की जीडीपी इन्हीं आकड़ों के आसपास घूम रही थी. कैनेडी के कार्यकाल में इन्फ्लेशन (मुद्रास्फीति) लगभग 1 परसेंट पर स्थिर रही, इंडस्ट्रियल उत्पादन 15 परसेंट बढ़ा और बेरोजगारी कम हुई। उनकी विकास दर 1969 तक कायम रही और अब तक इस तरह का समय नहीं आया है.

चुनाव प्रचार के दौरान हुई हत्या

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जॉन एफ कैनेडी का कार्यकाल सिर्फ दो साल, दस महीने और दो दिन का था लेकिन इतने ही दिन में उन्होंने इतनी शोहरत पायी जितना कि शायद ही किसी राष्ट्रपति को मिला हो। कैनेडी का नाम आज भी दुनिया के चर्चित राष्ट्राध्यक्षों की फेहरिस्त में सबसे आगे दिखाई देता है। द गर्जियन की एक मुताबिक, 22 नवंबर 1963 को कैनेडी को टेक्सास के डैलास शहर में उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वह चुनाव प्रचार के लिए एक ओपन कार में लोगों के बीच जा रहे थे। कैनेडी की हत्या ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। उनकी हत्या के कई कारण सामने आये लेकिन आज तक भी इस हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

जॉन एफ कैनेडी जन्मदिन : अमेरिका को मंदी से उभारने वाले युवा राष्ट्रपति

International News inextlive from World News Desk