27 स्ट्रोक की रैली में बाजी मारी
अब इस ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की जीत के साथ ही जोकोविच ने अगली एटीपी रैंकिंग में अपने नंबर वन के स्थान को बरकरार रखा. वहीं दूसरी ओर अब मरे छठे से चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे. खेल के बारे में बात करें तो मरे ने पहले सेट के तीसरे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बनाकर जोकोविच पर दबाव बनाया, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने 27 स्ट्रोक की रैली में बाजी मारी और एक ऐस के साथ वापसी की. हालांकि अगले गेम में उनकी लय टूटती नजर आई और मरे ने 3-1 की बढ़त बनाई.

72 मिनट में ही जीता पहला सेट
उसी के बाद अगले गेम में एक नीची वॉली का जवाब देते हुये जोकोविच के अंगूठे में चोट लग गई. अगले चेंजओवर में उन्हें उसका उपचार कराना पड़ा. हालांकि इस चोट से जोकोविच के खेल पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने मरे की सर्विस तोड़कर सेट को टाइब्रेकर में पहुंचा दिया. टाइब्रेकर में वह 2-4 से पीछे थे, लेकिन अगले छह में से पांच प्वाइंट लेकर पहला सेट उन्होंने 72 मिनट में ही जीत लिया.

39 मिनट में जीत लिया सेट
इसके बाद मरे ने दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त बनाई. जोकोविच ने दो बार उनकी सर्विस को तोड़कर वापसी ली. दूसरे टाइब्रेकर में मरे ने जीत दर्ज करते हुये स्कोर को पूरी तरह से बराबर कर लिया. तीसरे सेट में जोकोविच की सर्विस जल्द ही टूटी, लेकिन उसने शानदार वापसी की और 39 मिनट में सेट जीत लिया. इसके बाद आखिरी सेट में जोकोविच ने मरे को वापसी नहीं लेने दी और तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी. ऐसा करके उन्होंने एक बार फिर आखिर में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया.

इससे पहले 60 के दशक के रॉय इमर्सन थे चैंपियन
अब तक उनसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन (छह) ने जीते हैं. एमर्सन ने साठ के दशक में इस तरह का कमाल दिखाया था. मैच के बारे में बात करें तो जोकोविच के खिलाफ यहां मरे की चार फाइनल मैचों में यह तीसरी हार थी. इससे पहले 2011 और 2013 के फाइनल मैच में भी जोकोविच ने मरे को ही हराया था. वहीं इसका पहलू और भी है कि मरे ने भी जोकोविच को 2012 यूएस ओपन और 2013 के विम्बलडन में शिकस्त दी थी.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk