दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रलियन ओपन के इतिहास में चलने वाले सबसे लंबे मैच में अदभुत फिटनेस, ताकत और धैर्य का परिचय दिया. यह मैच आज तक का सबसे लंबा चलने वाला ग्रेंड स्लैम फाइनल था. इस जीत के साथ ही जोकोविच लगातार तीसरा ग्रेंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पाँचवें पुरुष खिलाड़ी बन गए है.

दोनो खिलाड़ियों की फिटनेस इस बात से भी ज़ाहिर होती है कि आखिरी सैट में दोनों ने पहले 25 शॉट की तब तक की सबसे लंबी रैली खेली और फिर 31 शॉट की रैली खेली. आखिरी सेट में जोकोविच 2-4 से पिछड़ रहे थे और लगा कि बस अब नडाल मैच जीतने वाले हैं. लेकिन अगले दोनों गेम जीत कर जोकोविच मैच में तेज़ी से वापिस आ गए. अपनी कमीज़ उतार कर जोकोविच ने इस जीत का जश्न मनाया.

पेस हारे

इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस मिक्सड डबल्स का फाइनल मैच हार गए थे. पेस और रूस की एलिना वेसमीना को फाइनल में होरिया टेकाउ और बिथानाई मटेक की जोड़ी ने मात दी. शनिवार को 38-वर्षीय लिएंडर पेस ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनिक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का डबल्स खिताब जीता था. उन्होंने अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को 7-6, 6-2 से हराया था.

शनिवार को ही बेलारूस की विक्टोरिया ऐज़ारेंका ने रूस की मारिया शारापोवा को हरा कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला का ख़िताब जीता था. ऐज़ारेंका ने शारापोवा को 6-3, 6-0 से हराया था.

International News inextlive from World News Desk