पिता ने भी सरकार से अपील की
आईएसआईएस के कहर का जवाब देने के लिए जार्डन के किंग ने घोषणा कर दी है. बीते दिनों जॉर्डन एयफोर्स के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मुआज अल कसाबेह की मौत का वीडियो सार्वजनिक हआ था. जिसमें उसे आईएसआईएस ने लोहे के पिंजड़े में जलाकर मार दिया था. इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद पूरी दुनिया में इसकी निंदा हुई. जिसके बाद जार्डन प्रशासन आग बबूला हो गया. इसके दो दिन पहले ही आईएसआईएस ने जार्डन के एक पत्रकार को सिर कलम कर मारने का वीडियो अपलोड किया था. ऐसे में मृत पायलट के पिता ने भी सरकार से अपील की है कि वो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. वहीं जॉर्डन के एयरफोर्स बेस से उड़ान भरने वाले हर पायलट के जेहन में बस एक तस्वीर घूम रही है.

बदले की जंग का नेतृत्व कर रहे
जिसके बाद अब जॉर्डन किंग अबदुल्ला ने इस आतंकी संगठन को जड़ से मिटाने की कसम खा ली. सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह स्वयं इस बदले की जंग का नेतृत्व कर रहे हैं. अब्दुल्ला एक ट्रेन्ड कोबरा अटैक हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं और किंग बनने से पहले वह जॉर्डन के स्पेशल फोर्सेज में मेजर जनरल थे. उन्होंने इस बात का ऐलान किया वह खुद जंग के मैदान में आईएसआईएस के आतंकियों पर गोला-बारूद भी बरसाएंगे. इतना ही नहीं वह आईएसआईएस के ठिकानों पर होने वाले हवाई हमलों की कार्रवाई को निजी तौर पर लीड करेंगे. किंग अबदुल्ला का कहना है कि वह अब आईएसआईएस को सबक सिखाकर रहेंगे.

मदद करने वाले को नहीं बख्शेगा
वहीं इस पूरे मामले में जॉर्डन के विदेश मंत्री नासिर जुदेह ने कहा है कि अब जार्डन आईएसआईएस की और तानाशाही बरर्दाश्त नहीं करेगा. अभी तो यह बस इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले बदला लेने की शुरूआत हैं. आने वाले वक्त में यह एक बड़ी जंग होगी. जॉर्डन ने इससे पहले भी सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की थी, लेकिन अब इस कार्रवाई को इराक तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आईएसआईएस ने हमें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेताया कि जो भी आईएसआईएस की मदद के लिए आएगा, जार्डन उसे भी नहीं बख्शेगा.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk