-जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 (प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट

-ट्यूजडे को सुपर डिवीजन मैच खेला गया

JAMSHEDPUR : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर क्9 (प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट के तहत ट्यूजडे को सुपर डिवीजन मैच खेला गया। सुपर डिविजन का मैच कोडरमा और सिमडेगा के बीच हुआ। बोकारो में खेले गए सुपर डिवीजन मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सिमडेगा की टीम ने ब्9.ख् ओवर में ख्0फ् रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए कोडरमा की टीम ब्9 ओवर में क्8क् रन पर ही पैवेलियन लौट गई। सिमडेगा ने इस मैच को ख्ख् रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सिमडेगा के सिट्टू सिंह को मिला।

-----------

संतोष ट्रॉफी के लिए तैयार है सिटी

सिटी के फुटबॉल लवर्स को एक बार फिर से फुटबॉल टूर्नामेंट को करीब से देखने का मौका मिलेगा। टाटा स्टील द्वारा झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर ईस्ट जोनल म्9वें संतोष ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। सिटी में क्भ् जनवरी से स्टार्ट होने वाले प्रीमियर सॉकर इवेंट में कई टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। गोपाल मैदान और जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले संतोष ट्राफी फुटबॉल चैंपियनशिप में ईस्ट जोन की सात टीमें झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडि़शा, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और रेलवेज की टीम भी पार्टिसिपेट करेंगी। सभी टीमों को दो ग्रुप में में बांटा गया है। ग्रुप ए में झारखंड के अलावा बंगाल और बिहार को शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप बी में सिक्किम, छत्तीसगढ़, ओडि़शा और रेलवे की टीम शामिल हैं। दोनों ग्रुप से दो टॉप टीमों को फाइनल राउंड में खेलने का मौका मिलेगा। फाइन टूर्नामेंट का आयोजन ख्0 फरवरी से क्0 मार्च तक गोवा में होगा। टाटा स्टील के चीफ (गेस्ट रिलेशंस एंड स्पो‌र्ट्स) फरजान हीरजी ने इस तरह के आयोजन को होस्ट करने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि संतोष ट्राफी का आयोजन पहली बार सिटी में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को बेहतर मैचेज देखने का मौका मिलेगा।