JTDC के सभी hotels और tourism complex को किया जाएगा online

अगर आप होटल बुक कराने होटल सर्च करने जैसी झंझटों के बारे में सोंच कर अब तक अपनी ट्रिप कैंसिल करते रहे हैं तो टेंशन छोडिय़े और अपने फेवरेट हैंगआउट के लिए प्लानिंग कर लीजिये, क्योंकि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ऐसी परेशानियों के लिए एक नायाब तरीका निकाल लिया है। चौंकिये मत दरअसल जल्द ही झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट के सभी होटल्स और कॉम्प्लेक्सेज ऑन लाइन होने वाले हैं। अब आपको होटलों के लिए ज्यादा भागा-दौड़ी नहीं करनी पड़ेगी।

एक क्लिक होगी hotel booking
इन दिनों टूरिज्म डिपार्टमेंट होटल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर लेने की कवायद में जुटी है। दरअसल इसके पीछे मेन मकसद झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के अंतर्गत आने वाले होटलों और टूरिज्म कॉम्प्लेक्सेज को ऑनलाइन करना है। जिससे झारखंड आने वाले सैलानियों या लोकल टूरिस्ट्स को होटल्स के लिए मशक्कत न करनी पड़े। टूरिज्म डिपार्टमेंट के इस इनिशिएटिव के बाद आपको होटलों की बुकिंग या फिर पेमेंट के लिए न तो फोन कॉल करने की जरूरत है और न ही खुद होटल तक आने की। सब कुछ केवल एक क्लिक पर ही संभव हो पाएगा। टूरिज्म डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी विष्णु कुमार ने बताया कि होटल्स को ऑनलाइन करने का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। बहुत जल्द इस दिशा में काम स्टार्ट कर दी जाएगी।  

PPP mode पर होगा work
अगर टूरिज्म डिपार्टमेंट की माने तो आने वाले दिनों में जेटीडीसी द्वारा चलाए जाने वाले सभी होटल्स और टूरिज्म कॉम्प्लेक्स को पŽिलक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चलाने की प्लानिंग है। ज्ञात हो कि स्टेट में टूरिज्म डिपार्टमेंट के कुल 8 होटल्स हैं। इसके
अलावा 11 टूरिस्ट  कॉम्प्लेक्स भी हैं, जिन्हें पीपीपी मोड पर चलाने के लिए प्रोसेस स्टार्ट कर दिया गया है।

होटलों से कनेक्ट होगा software
विष्णु कुमार ने बताया कि जैसे ही होटल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलप हो जाता है उसे तुरंत ही टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट को अपडेट भी किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस सॉफ्टवेयर को सभी होटल्स से कनेक्ट भी कर दिया जाएगा। जिसमें जेटीडीसी के सभी होटल्स की हर जानकारी अवेलेबल होगी। सिर्फ
इतना ही नहीं सभी होटल्स और टूरिज्म कॉम्प्लेक्स की हालत भी दुरुस्त की जाएगी। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टाल किये जाएंगे। जो जेटीडीसी हेड ऑफिस के मेन सर्वर से कनेक्ट होंगे। जिनसे होटल कर्मचारियों और आने वाले टूरिस्ट्स पर सिक्योरिटी प्वाइंट ऑफ व्यू से नजर रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का मेन मोटिव सैलानियों को बेहतर सुविधा देते हुए बुकिंग्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है।

जेटीडीसी के होटल्स और टूरिज्म कॉम्प्लेक्सेज को ऑनलाइन करने का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। इसके लिए होटल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इलेक्शन कोड ऑफ कंडक्ट के हटने के बाद ये सिस्टम स्टार्ट हो जाएगा।
-विष्णु कुमार  सेक्रेटरी, टूरिज्म डिपार्टमेंट झारखंड

Report by : rajnish.tiwari@inext.co.in