अगर आपको लगता है कि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतर है तो दीजिए ये टेस्ट और जज करिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को. हर एक स्टेटमेंट के लिए (No, yes or sometimes ) इन ऑप्शंस में से एक चूज़ करें-

1-मैं कंफ्यूजन की सारी सिचुएशंस को प्रिडिक्ट करने की कोशिश करता हूं और उसे वहीं डील कर लेता हूं.

(No) (Yes) (Sometimes)

2-जब मैं मेमो, ईमेल या फिर और कोई डॉक्यूमेंट लिखता हूं तो सारा बैकग्राउंड इंफॉर्मेशन देता हूं ताकि मेरा मैसेज अच्छे से समझ में आ जाए.

(No) (Yes) (Sometimes)

3-जब मुझे कुछ समझ में नहीं आता तो मैं वो चीजें अपने तक ही रखता हूं और बाद में समझने की कोशिश करता हूं.

(No) (Yes) (Sometimes)

4-कभी-कभी मैं ये देख कर दंग हो जाता हूं कि मैंने जो कहा लोग वह समझ नहीं पाते.

(No) (Yes) (Sometimes)

5-जो मैं सोचता हूं वो मैं लोगों से बोल देता हूं बिना ये सोचे कि सामने वाला उसे किस तरह से लेगा. मुझे लगता है कि बाद में वह समझ जाएगा.

(No) (Yes) (Sometimes)

6-कॉम्प्लेक्स इश्यूज को कम्यूनिकेट करने के लिए मैं ईमेल यूज करता हूं.

(No) (Yes) (Sometimes)

7-लोगों से बात करते वक्त मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देता हूं.

(No) (Yes) (Sometimes)

8-मैं अपने आइडियाज डायग्राम्स और चॉट्र्स के थ्रू एक्सप्रेस करता हूं.

(No) (Yes) (Sometimes)

9-जब कोई मुझसे बात कर रहा होता है मैं पहले से सोच कर रखता हूं कि मुझे क्या कहना है ताकि मेरी बात उन तक सही तरीके से पहुंच जाए.

(No) (Yes) (Sometimes)

Interpretations of answers

Yes

आपके ज्यादातर आंसर्स येस में हैं यानी कि आप एज अ कम्यूनिकेटर अपना रोल समझते हैं चाहे आप अपना मैसेज भेज रहे हों या फिर उन्हें रिसीव कर रहे हों. आप प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए सही तरीके इस्तेमाल करते हैं. 

No

अगर ज्यादातर आंसर्स नो में हैं तो आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स में वर्क करने की बहुत जरूरत है. आप आपने आपको क्लीयर्ली एक्स्प्रेस नहीं करते और ना ही मेसेजेस सही से रिसीव करते हैं.

Sometimes

आपके ज्यादातर आंसर्स समटाइम्स में हैं तो आप एक  केपेबल कम्यूनिकेटर हैं पर कभी-कभी कम्यूनिकेशन में आपको प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है. अपनी कम्यूनिकेशन अप्रोच में थोड़े चेंजेस लाएं और मैसेजेस ध्यान से रिसीव करें.