नई दिल्ली (एएनआई)। जयललिता की जयंती पर, निर्माताओं ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज की तारीख की घोषणा की। तमिलनाडु के सबसे चर्चित और चहेती अभिनेत्री से राजनेता के जीवन पर बनी बायोपिक को इस साल 23 अप्रैल को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा। थलाइवी के निर्माताओं ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। जिसमें बताया गया कि कैसे जयललिता तमिलनाडु की फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बनने से लेकर राज्य की राजनीति का चेहरा बनी।

कंगना ने शेयर किया मोशन पोस्टर
कंगना रनोट ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया और लिखा, "जया अम्मा को, उनकी जयंती पर। 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में आ रही है 'थलाइवी'।' पोस्टर में दिवंगत राजनेता की प्रतिष्ठित जीत की मुद्रा में 'क्वीन' स्टार को भी देखा जा सकता है।

काफी रोचक होगी थलाइवी की कहानी
'थलाइवी' फिल्म की घोषणा के बाद से ही चर्चा में है क्योंकि इसमें जयललिता की युवावस्था से लेकर उनके राजनीतिक करियर के शिखर तक की प्रमुख अभिनेत्री के रूप में उनकी यात्रा बताई गई है। एएल विजय द्वारा निर्देशित, 'थलाइवी' एक आगामी भारतीय बहुभाषी भारतीय जीवनी फिल्म है, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। 'थलाइवी' 'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद और 'द डर्टी पिक्चर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' लेखक रजत अरोड़ा द्वारा लिखी गई है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk