कानपुर (ब्‍यूरो)। सिटी में कोरेाना वायरस का नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 77 हो गई है। वहीं सोमवार को रोशन नगर में एक व्‍यक्ति की मौत के बाद आई टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिसके बाद इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर मृतक प्रापर्टी डीलर के घर जाने वाली 11 सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिले में अब 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र हो गए हैं।

किदवईनगर की महिला की टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव

कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या का बढ़ना जारी है। मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में किदवईनगर की 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। सीएमओ डा. अशोक शुक्‍ला ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही शहर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 77 हो गई है। इनमें से 67 एक्टिव केस हैं जो हैलट व सरसौल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 मामले सामने आए थे। अब तक 8 कोरोना पीडि़त ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं सोमवार को रोशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर दो हो गई है।

जिलाधिकारी ने की लॉकडाउन का पालन करने की अपील

कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'लॉक डाउन अवधि में दिए गए निर्देशों का खास कर अपने घरों में ही सीमित रहने और बाहर न निकलने के निर्देशों का पूरा अनुपालन करें बहुत अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घर से बाहर निकलें और आवश्यक वस्तुएं या सेवाएं होम डिलीवरी या डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त करें। अनावश्यक रूप से बाहर निकलना लॉक डाउन को तोड़ना महामारी अधिनियम के अन्तर्गत एक अपराध है। और यदि आप जानबूझकर उल्लंघन करते हैं तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। किसी भी बाइक पर यदि अपरिहार्य होने पर बाहर निकलना पड़े तो यथा संभव एक ही व्यक्ति निकले चार पहिया वाहन में निकलना हो तो दो व्यक्ति ही निकले और इसका उल्लंघन करने पर आप दंड के भागीदार हो सकते हैं।'

Coronavirus Hotspots in Kanpur List
1. हलीम मुस्लिम स्‍कूल, चमनगंज 2. हुमांयू मस्जिद, कर्नलगंज 3. तिकुनिया पार्क 4. मछली वाला हाता, ग्‍वालटोली 5. हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार 6. शेख लालमन मस्जिद, कुलीबाजार 7. हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार 8. अशर्फाबाद जाजमऊ 9. खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्‍ता 10. नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया 11. मदरसा हिदायतउल्‍लाह, मछरिया 12. चंद्रगंगा अपार्टमेंट, किदवईनगर 13. सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा 14. चंद्रगंगा अपार्टमेंट, एच2 ब्‍लॉक, किदवईनगर 15. काजियानी मस्जिद, घाटमपुर 16. रहमनिया मस्जिद, घाटमपुर 17. बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती 18. रोशननगर

National News inextlive from India News Desk