कानपुर। Kanpur Panchayat Chunav Result 2021 result Live Update - sec.up.nic.in: कानपुर में पंचायत चुनाव के उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला रविवार 2 मई को लगातार आ रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच होने जा रही मतगणना के लिए व्‍यापक तैयारियां की गई हैं। इस बात पर विशेष ध्‍यान है कि कोविड प्रोटोकॅल का भलीभांति पालन किया जाए। इन्‍हीं कारणों से चुनाव परिणाम आने में ज्‍यादा वक्‍त लग रहा है। सोमवार शाम तक पंचायत चुनाव के अंतिम परिणाम आने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

जिला पंचायत सदस्‍य सीट के विजेताओं की सूची:
कल्याणपुर 1- नेहा निषाद (भाजपा) 9,2442- सोनाक्षी यादव (सपा) 5,487
सचेंडी 1- कमला सिंह चौहान (भाजपा) 2- रूबी सिंह (सपा)
बिनौर 1- सुनीता यादव (निर्दलीय) 5,2662- सुमन देवी (निर्दलीय) 4,802
मालौ 1- अश्विनी दीक्षित (भाजपा) 14,5762- जितेंद्र गौतम (निर्दलीय) 4,407
पेम 1- राजू दिवाकर (सपा) 2- अवधेश कोरी (भाजपा)
चौबेपुर 1- प्रवीण त्रिपाठी (सपा) 5,9812- श्रद्धा नारायण पांडेय (भाजपा) 4,246
मुश्ता 1- कार्तिकेय शुक्ला (सपा) 10,2222- सोनू कटियार (भाजपा) 6,094
बिलहन 1- कृष्ण मुरारी पाल (बसपा) 2- सोमेंद्र सिंह (भाजपा)
घिमऊ 1- अवकाश सिंह (निर्दलीय) 2- प्रभाकर अवस्थी (भाजपा)
राधन 1- राजा दिवाकर (भाजपा) 8,0942- विपिन कठेरिया (निर्दलीय) 4,066
नानामऊ 1- योगेंद्र प्रताप सिंह (सपा) 2- डब्बन कटियार (निर्दलीय)
बरंडा 1- महमूद अली (सपा) 8,9962- अनुभव कटियार (भाजपा) 8,608
ककवन 1- मीना गौतम (सपा) 7,6832- रीता कटियार (बसपा) 6,776
कसिगवां 1- अदिति राजपूत (भाजपा) 7,7972- शालिनी कटियार (निर्दलीय) 5,018
चौबेपुर घाटमपुर 1- सोमवती संखवार (सपा) 6,8702- रामलखन रावत (भाजपा) 4,352
मकरंदपुर 1- शिवनाथ निषाद (बसपा) 5,2002- शिवकरण निषाद (सपा) 3,100
समुही 1- सोमवती निषाद (निषाद पार्टी) 6,6062- निरूपा सचान (कांग्रेस) 4,363
परास 1- सुमनलता सचान (सपा) 5,0582- रूबी सिंह (निर्दलीय) 4,870
पतारी 1- राज नारायण कुरील (बसपा) 6,8482- गीता (निर्दलीय) 6,454
कुंदौली 1- अतर सिंह (सपा) 7,038 2- सुनील कुशवाहा (भाजपा) 5,067
बीरनखेड़ा -(परिणाम रुका हुआ है)
बेहटा बुजुर्ग 1- प्रीति यादव (निर्दलीय) 3,0522- अमित पाल (कांग्रेस) 2,066
गिरसी 1- स्वप्निल वरुण (भाजपा)2- सुमन संखवार (सपा)
पतारा 1- प्रवीण कुमार मिश्रा (बसपा)2- रमेश यादव (निर्दलीय)
पडरी लालपुर 1- बबोल नागर (निर्दलीय)2- रचना कुरील (कांग्रेस)
रमईपुर 1- दिनेश यादव (बसपा) 7,3402- अनूप कुमार (निर्दलीय) 3,336
जामू 1- सोनी पासवान (निर्दलीय) 7,0112- विजय लक्ष्मी (सपा) 5,794
कठारा 1- रीता सिंह (निर्दलीय) 5,7612- प्रीति (निर्दलीय) 4,910
नर्वल 1- मनोज यादव (सपा) 8,241 2- बितेंद्र सिंह तोमर (निर्दलीय) 3,116
सरसौल 1- मीना वर्मा (सपा) 8,0912- सरोजनी पासवान (भाजपा) 5,008
सिकठिया 1- कमलेश कुमार निषाद (भाजपा) 5,2492- अखिलेश सिंह (निर्दलीय) 4,959
पाली भोगीपुर 1- रवि राज वर्मा (भाजपा) 5,9092- आशा रावत (सपा) 4,747

ब्लॉकवार देखें विजेताओं की सूची:

कल्याणपुर ब्लाक: गढ़ी कानपुर से अजीत पासवान, कटरी लोधवाखेडा श्रीमती निर्मला देवी, नकटू से काजल, परगही बांगर से पूनम सिंह, सिंहपुर कछार से श्रीकांत त्रिपाठी, हृदयपुर से रूपराम, ईश्वरी गंज से संतोष कुमार, सुरार से पंकज यादव, भौती प्रतापपुर से बीनू, पतरसा से शिव देवी, धरमंगदपुर से रेनू देवी, मकसूदाबाद से नरेंद्र कुमार, गोपालपुर से कुसमा , बैकुंठपुर से बलवीर सिंह, कटरी शंकरपुर सराय से मौसमी भी विजयी हुईं।

चौबेपुर ब्लाक: सुनोढ़ा से रानी देवी, बिरेचामऊ से आलोक कुमार, निगोहा से राहुल सिंह जीते। खरगपुर से रामेंद्र तिवारी,विरोहा से रामादेवी,बंनसठी से मुन्नी देवी,पेम से कंचन, तरी पाठकपुर से शिवराज भास्कर,वाजिदपुर से राम अवतार, जरारी से कौशल किशोर, मालों से छोटे चौरासिया,क्योना से शिवदयाल, शेरपुर बेरा से सुरेश सिंह, महाराजपुर से गुड्डी यादव, चौबेपुर से अरबिंद यादव,पचोर से चन्द्रपाल, प्रधानपुर से राजा सिंह जीते।

बिल्हौर ब्लाक: अरौल से सुमन सिंह, बैड़ी अलीपुर से अनीता, बरंडा से राजेश पाल, बरौली से विजय कुमार, बेदीपुर से स्नेह लता पाल, भीटीहवेली से संदीप सिंह, बीबीपुर से सुनीता कटियार, चौबिगही शिकोहाबाद से रामजीवन, ददिखा से प्रिया कटियार, देवीपुर सराय से विद्या देवी, हसौली काजी गंज से दीपचंद, खजुरी से विपिन कटियार, लालपुर से अतुल कुमार नसिरापुर से रामेंद्र कटियार, पूरा से अभिजीत सिंह, राढ़ा से शॢमला, राधन से मुकेश कश्यप, रौगांव से वंश रानी, सैबसू से विमलेश मिश्रा, शाहमपुर कोट से उमा, सुभानपुर मुरादनगर से श्याम बिहारी ने जीत दर्ज की।

सरसौल ब्लाक: नर्वल से अन्नपूर्णा, बौसर से सरोज कुमारी, पूरनपुर से सरला उत्तम, भुखनाही से शशी,पाल्हेपुर से तुलसी देवी, तिलसहरी बुजुर्ग जय श्री कुरील,खरौंटी से सुधा तिवारी,नौगवां गौतम से सदनलाल,हरचंदखेड़ा से सुशीला सविता,फुफुवार राज थोक सोनेलाल गुप्ता,पाली भोगीपुर बिट्टन देवी, सरसौल से रामकुमार, दीपापुर से रूपा देवी,टीकरभाऊ से रवि,सुनहला से राहुल कुमार,नसड़ा से अरुण कुमार तोमर, महाराजपुर से दिनेश सिंह,सिकठिया से आकाश सिंह,सलेमपुर से अमित कुमार,तुषौरा से उर्मिला देवी,रहनस से मुन्नी,शीशूपुर से संतोष कुमार, बड़ागांव से रेनू,ख्वाजगीपुर से बीना देवी,हाथीपुर से मोहन सिंह,टौंस से अंकित कुमार,पुरवामीर से जितेन्द्र सिंह,फुफुवार सूई थोक कुर्बान अहमद, नर्वल से सुदीप कुमार शिवहरे,करबिगवां से जगतपाल,डोमनपुर से मंजू देवी,तिलसहरी खुर्द अरविंद कुमार, नागापुर से राधा सिंह, सेमरुवा से विनय प्रताप सिंह, खुजौली से रेखा देवी, खोजऊपुर से लक्ष्मीनारायण साहू, नेवादा बौसर से समरजीत यादव,बांबी भीतरी से प्रदीप कुमार, अखरी से रमेश यादव, मडि़लवां से रामबाबू उत्तम, भदासा से बिट्टन देवी, तिवारीपुर से रामप्रसाद, महुआगांव से रोशनी, हाथीगांव से अमरजीत, तिरमा से उमाशंकर यादव, विपौसी से राहुल कुमार, बेहटा सकठ से सूर्य प्रकाश यादव, मथुराखेड़ा से राघवेन्द्र सिंह, थरेपाह से शेष कुमार तिवारी,सुभौली से किरन पांडेय, सेमरझाल से तेज नरायन सविता, नरायनपुर से सोनम, बारादरी से पिंकी कुरील , पाली खुर्द से विनोद सिंह, ऐमा से सीतेश मिश्रा, रायपुर से प्रवीन सिंह,नरौरा इस्लामुल हक, कमालपुर से नीलम सिंह, ताजपुर से अरुणा देवी, महोली से धनीराम वर्मा, सरसौल की सवाइजपुर से ग्राम प्रधान पद हेतु राधा सिंह एक हजार मतों से विजयी घोषित किए गए। अमौली से रीतेश सिंह जीते।

घाटमपुर ब्लाक: बीबीपुर से मंगल सिंह, अज्योरी से मनोज कुमार, गोपालपुर से विमल कुमार, कोहरा से राघवेंद्र सिंह, मेहरअलीपुर से सुमित कुमार, गुच्चुपुर से राम देवी, स्योदी ललईपुर से शत्रुघ्न सिंह, अमौली से रामकरन सिंह, सरगांव से निधि देवी, डोहरू से विमला, बेंदा से बलवान सिंह, घुघुवा से विमला देवी, कटरी से प्रहलाद सिंह, रामपुर से अनुसुइयां, असवार मऊ से महावीर प्रसाद, भदरस से जयनरायन, बीरपुर से रखा सिंह, जाजपुर से नीरज सिंह, लौकहा से अजब, बरीपाल से आरती देवी, मेधरी से राधेध्याम, रेउना से रजनी देवी, डोभा से अनीता, मखौली से विमल सचान, कोटरा से सीता, गड़ाथा से आरती देवी, सजेती से उॢमला, सखापुर से सुशील कुमार, अनूपुर से अनामिका, दहिलर अव्वल से राजकूमारी, परास से राम चंद्र, कोरिया से रजोल, फत्तेपुर से रामप्रसाद, कुरसेडा से अंजू देवी, भवई भच्छन से राज नरायण, गुजौला से शशिभान, राहा से जफ्त कुमार, चौबेपुर से शिववती, जुरैया से शांति देवी, निहुरा से कमलेश, कोरो से शीला सिंह, काटर से लौग श्री, बांध से सुनीता देवी, लहुरीमऊ से लक्ष्मी, समूही से बंदना, सिघौल से अजीत, कटरा से जय सिंह, हरदौली से सीतादेवी, मऊनखत से रानी देवी, मदुरी से बंदना देवी, बसौरा से अंजू देवी, मवईमाधौ से जितेंद्र, इस्माइलपुर से महेंद्र कुमार, निमधा से मालती देवी, मकरंदपुर बांगर से इंद्रजीत, बदलेसिमनापुर से संगीता देवी, बम्हौरी से आरती देवी, चितौली से आरती देवी, बाबन से अरविंद कुमार, घरछुवा से दिरपाल, किरांव से रजनी, रैपुरा से नरेंद्र सिंह, मढा से आशकरना, अकबरपुर बीरबल से राम किशोर, असगहा से यश वीर, पड़री गंगादीन से मोहित सचान, धरमगदपुर से ध्रुव सिंह, टिकवापुर से नाग्रेद्र कुमार, धीरपुक से रिंकी, गडोसामऊ से शंकर दयाल, शाखाजनवारा से रामकुमार, रहटीखालसा से बीरेंद्रकुमार, सरैया से उर्मिला, पाराचांद से बालगोविंद, चिल्ली से धमेंद्र कुमार जीते हैं।

पतारा ब्लाक: मूसेपुर से मनीषा देवी, मछैला से शैलेंद्र सिंह सचान, मिरानपुर से मणिशंकर, रतनपुर से रामचंद्र, ककरहिया से जय प्रकाश, सिरोह से नीरज कुमार, कठीपुर से मीना वर्मा, आगापुर से बीनादेवी, सराय से शिव देवी, रायपुर से कविता, बरनांव से रानी देवी, भदेवना से विमला देवी, पहेवा से सुमन, दिवली से उदित कुमार, केवडिय़ा से उमा भारती, मिर्जापुर से राजेश, खेमपुर से जयराम सिंह, तेजपुर से अर्चना देवी, दुरौली से दीक्षा, छाजा से अनुज कुमार, बरौली से रन्नो, बारादौलतपुर से कृष्णचंद्र, पतारा से राम भजन पाल, नंनदना से शिप्रा, इटर्रा से राधेध्याम, सरगवां से दिनेश, बनहरी से अंकित, सतरहुली से अनूप सिंह, चवर से गायत्री देवी, हिरनी से संजय कुमार, रठिगांव से प्रमोद कुमार, ओरिया से अमरनाथ, सरखेलपुर से अनुपम कुमार, बेहुटा से सदन लाल, संचितपुर से पुष्पा, बलहापारा कला से अर्चना देवी, चतुरीपर से शिवकुमार, दहेली से मीना, बम्बुहारा से शशि, तरगांव से शकुतंला सिंह, रामसारी से अमर सिंह, कुम्हेड़िया से शशि कुमार, हथेही से रविशंकर, अकबरपुर झबैया से दिव्या देवी, पड़रीलालपुर से प्रियंकी, तिलसड़ा से शकुतंला, पतरसा से प्रियंका, गिरसी से अशोक कुमार, जहांगीराबाद से अमर सिंह, स्योढ़ारी से भोलानाथ शंखबार जीते हैं।

भीतरगांव ब्लाक: चतुरीखेड़ा से अमर पाल, बेरीखेडा से गीता देवी, पसेमा से महेंद्र यादव, मोहम्मदपुर से ब्रजेश कुमार, असेनिया से रमाकांत, सचौली से राघवेंद्र यादव, वीरनखेड़ा से शिव देवी, हुसैना से मोहित सिंह, मेहरौली से कालिका प्रसाद, देवपुरा से संगीता, बिरसिंहपुर से विश्वदीप (मोनू) अवस्थी, चिरली से उॢमला देवी, महोलिया से रामबाबू , तेलियावर से राजेश कुमार, गूजा से लक्ष्मी, गाजीपुर से बड़कऊ बाल्मीक, बरिगांव से रश्मि बाजपेई, अकबरपुर बरुई से सतीश चंद्र, मडेपुर से विवेक अवस्थी, पालपुर से वीरेंद्र सिंह, भेलसा से अनुज कुमार, नेवादा उजागर से मधुलिका सिंह, दौलतपुर से कमलेश विष्वकर्मा, देवसड से उदय नारायण, दौलतपुर नर्वल से गीता देवी, सिहुपुर से छेदनिया, कर्चुलीपुर से मलखान सिंह, बैजुपुर से विश्वजीत, शाहपुर से धनराज,बिरहर से उमा देवी, हरबंशपुर से देश राज, तिवारीपुर पंकज शुक्ला विजेता बने।

शिवराजपुर ब्लाक: गोपालपुर से शिवम कटियार, गौरी अभय पुर से मीनू तिवारी, मुंहपोछा से बलराम यादव,काकू पुर रब्बन से अंबरीश बाजपेई, जादेपुर से श्रवण कुमार मिश्रा चुनाव जीते। काकूपुर सीताराम से राजेश दिवाकर, रामपुर सखरेज से सरवन,बिकरू से मधु कमल,दिनकरपुर से सतीश कुमार, मधई निवादा से कैलाश, उत्तरी से सुभाष पाल,निसोन से सुशील, भीटी से रीता देवी,काकूपर निहाल से नन्ही देवी, हिंदूपुर से शेरा धानाविक, कुंवरपुर से पुनीत शर्मा, कुर्मी खेड़ा खुर्द से बृजेश सिंह जीते ।

ककवन ब्लॉक: ककवन से राजू कुमार, फत्तेपुर से गुड्डी देवी, गढ़ेवा से हिमांशी देवी, उट्ठा से अनिरुद्ध सिंह, इब्राहिमपुर रौंस से अनिल कुमार, सिहुरादारासिकोह से विजय कुमार, देवहा से तारावती, शाहपुर दूलू से सीमा देवी, मुनौवरपुर से सुनीता देवी, मैंदो से रामदेवी, मौजमपुर से राजकरन सिंह ने जीत दर्ज की।

बिधनू ब्लाक: रामखेड़ा से शिवदेवी, सेन पश्चिम पारा से लालमन (काजल किरण), जरकला से हरि नारायण, उदयपुर से शिवपाल, कुरियां से अनिल कुमार, बाजपुर से राजेन्द्र प्रसाद, कठोगर से समर सिंह, उरियारा से वीर सिंह यादव, हरबशपुर से पूजा, जामू से जनार्दन सिंह, संभुआ से चंद्रजीत ने जीत दर्ज की। ऐती से शिवनारायण, कुरौना से बहादुर नराग से रामप्रकाश, कोरियां से अनिल कुमार, धुरवाखेड़ा से सीमा, सेनपुरव पारा से रामनरेश, बकौली से सरोज, कसिगवां से योगेंद्र, हाजीपुर से विवेक, गुमराही से सुनील, हाथीपुर से रूपरानी, दलेलपुर से गीता, सपई से अनुज कुमार ने जीत दर्ज की।

कानपुर में पूर्व विधायक की बहू प्रधान पद का चुनाव हारीं
बता दें कि कानपुर में बिठूर विधानसभा क्षेत्र से सपा से विधायक रहे मुनींद्र शुक्ला की बहू वेद शुक्ला चौबेपुर के पेम ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव हार गई हैं। यहां से सात महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरी थीं। निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र कुमार की पत्नी कंचन कुरील ने 473 मतों से पूर्व विधायक की बहू को हरा दिया है।

- कानपुर में एक नवनिर्वाचित प्रधान मालती देवी का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया वो घाटमपुर के निमधा ग्राम पंचायत से चुनी गयी थीं।

- घाटमपुर की दुरौली पंचायत में 8 वोट के अंतर से दीक्षा ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है।

- घाटमपुर की 78 ग्राम पंचायतों में 28 सीटों पर प्रधान पद और भीतरगांव की 77 ग्राम पंचायतों में 32 सीटों पर प्रधान पद के परिणाम रात दस बजे तक घोषित हो चुके हैं।

- घाटमपुर के 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य में 20 सीटों पर बीडीसी, भीतगांव के 89 क्षेत्र पंचायत सदस्य में 04 सीटों पर बीडीसी के नतीजे आ चुके हैं।

- सपा के राजू दिवाकर 1900 वोटों से प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अवधेश कोरी से आगे चल रहे हैं। अभी चौबेपुर के दो चरण तथा कल्याणपुर के तीन चरणों की मतगणना होना बाकी है।

- घाटमपुर के पतारा विकास खंड में कुल 50 ग्राम पंचायतें हैं। रविवार को मतगणना में जब दुरौली ग्राम पंचायत का रिजल्ट आया तो जीत हार का अंतर महज आठ वोटों से रहा। जिसमें विजेता रहीं दीक्षा ने 292 व उनको टक्कर दे रहीं प्रीती ने 284 वोट पाए।

15 साल बाद यहां हुआ चुनाव
शिवराजपुर विकासखंड के भीटी ग्राम पंचायत से रीता देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को 105 मतों से हराया। खास बात यह है कि ग्राम पंचायत पर भी 15 वर्ष बाद मतदान हुआ था। यहां भी विकास दुबे की धमक के चलते लगातार निर्विरोध प्रधान चुने जाते रहे हैं। भीतरगांव विकासखंड में प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत गूजा से लक्ष्मी देवी, तेलियावर से राजेश कुमार, महोलिया से रामबाबू, चिरली से उर्मिला देवी, सचौली से राघवेंद्र सिंह, मेहरौली से कालिका प्रसाद, चतुरीखेड़ा से अमरपाल, मोहम्मदपुर से बृजेश कुमार, वीरनखेड़ा से शिव देवी वर्मा और पसेमा से महेंद्र यादव ने जीत हासिल की है।

May Monthly Horoscope 2021: सिंह व वृश्चिक राशि वालों के लिए इस माह प्रमोशन और उन्‍नति का योग है, पढ़ें सभी राशिफल

कानपुर के बिधनू ब्लॉक में किन्नर काजल किरण ग्राम प्रधान निर्वाचित
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में कानपुर नगर के बिधनू ब्लाक में किन्नर काजल किरण ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत हासिल की है। बता दें कि बिधनू विकास खंड के सेन पश्चिम पारा ग्रामपंचायत से किन्नर काजल किरण ने प्रधान पद के लिए जीत दर्ज कराकर गांव की राजनीति में झंडा फहरा दिया है।

- शिवराजपुर ब्लॉक के काकूपुर सीताराम ग्राम पंचायत में राजेश दिवाकर, रामपुर सखरेज से गुड्डा कटियार, दिनकरपुर से सतीश कुमार, मधई नेवादा से कैलाश निसोन से सुशील ने प्रधान पद पर जीत हासिल कर ली है। चौबेपुर ब्लॉक की मालों जिला पंचायत सीट पर भाजपा के अश्वनी उर्फ गोपाल दिक्षित सपा की गुड्डी शुक्ला से 940 मतों से आगे चल रहे हैं।

- कानपुर के कल्याणपुर ब्लॉक में नकटू ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर काजल ने प्रतिद्वंद्वी संजू देवी को 115 मतों से हराकर हराकर जीत दर्ज की है, वहीं कटरी लोधवा खेड़ा से निर्मला देवी प्रतिद्वंद्वी नीतू को 148 मतों से हराकर प्रधान बन गई हैं। बिल्हौर में राढ़ा गांव से ग्राम प्रधान पद पर शर्मिला ने जीत दर्ज की है।

- घाटमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्योंदि ललईपुर से शत्रुघन सिंह 351 और अमोली से निधि देवी 378 मत पाकर प्रधान बन गई हैं।

- कल्याणपुर ब्लाक से परगही बांगर से पूनम सिंह पत्नी मुन्ना सिंह 8 वोट से जीतकर प्रधान बन गई हैं। सिंहपुर में डॉ श्रीकांत त्रिपाठी विजयी ने प्रधान पद पर प्रतिद्वंदी रज्जुन सिंह को 45 वोट से हराकर जीत दर्ज की है। हृदयपुर ग्राम पंचायत में रूपराम 260 वोट से जीत गए हैं।

Bank Holidays May 2021: मई में लॉकडाउन नहीं बल्कि इन कारणों से 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

- चौबेपुर ब्लॉक में खड़कपुर से रामू तिवारी, विरोहा से दयाशंकर प्रधान बने हैं। बिल्हौर विकासखंड के बीबीपुर ग्राम सभा में सुनीता कटियार ने प्रतिद्वंदी रानी को 94 वोट से हराकर प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। नसिरापुर ग्राम सभा में रामेंद्र कटियार ने 103 वोट से अभिषेक कुमार को हराकर प्रधान पद पर जीत हासिल की है।

- पतारा विकास खंड की सिरोही ग्राम पंचायत से नीरज सचान, घाटमपुर विकासखंड की घुघुवा ग्राम पंचायत से विमला देवी, भीतरगांव विकासखंड की असेनिया ग्राम पंचायत से रमाकांत प्रधान बन गए हैं।

- सरसौल ब्लॉक की मड़िलवां ग्राम प्रधान पद पर रामबाबू उत्तम ने 87 वोटों से अशोक पाल को हराया है। अखरी ग्राम पंचायत में रमेश यादव ने 110 वोटों से राजकुमार साहू को हराकर प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। नेवादा बौसर समर बहादुर यादव 130 मतों से राजरानी को हराकर प्रधान बन गए हैं। बांबी भीतरी में प्रधान पद पर लालू साहू ने प्रकाश पासवान को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं खोजऊपुर में लक्ष्मी नारायण साहू प्रधान बन गए हैं।

- भीतरगांव विकासखंड की सचौली ग्राम पंचायत से राघवेन्द्र सिंह यादव ने 363 , देवपुरा से सुनील ने 858 , बिरसिंहपुर से विस्ववदी पाल ने 486 मत पाकर जीत दर्ज की और प्रधान बन गए हैं।

किस पद के लिए कितने उम्‍मीदवार
4485 उम्मीदवार ग्राम प्रधान पद के लिए मैदान में हैं। 3402 प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भाग्‍य आजमा रहे हैं। 1425 उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए रेस में हैं। 399 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। सरसौल में प्रधान के 443, बीडीसी के 456 उम्‍मीदवार चुनावी रण में हैं। बिधनू में प्रधान के 348 बीडीसी के 363 कैंडिडेट भाग्‍य आजमा रहे हैं। शिवराजपुर में प्रधान के 424, बीडीसी के 245 उम्‍मीदवार हैं।
पतारा में प्रधान के 450, बीडीसी के 341 प्रत्‍याशी हैं। कल्‍याणपुर में प्रधान के 348, बीडीसी के 363 कैंडिडेट हैं। चौबेपुर में प्रधान के 403, बीडीसी के 298 प्रत्‍याशी हैं। बिल्‍हौर में प्रधान के 478, बीडीसी के 249 उम्‍मीदवार हैं। घाटमपुर में प्रधान के 716, बीडीसी के 451 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला होना है। ककवन में प्रधान के 144, बीडीसी के 146 उम्‍मीदवार हैं। भीतरगांव में प्रधान के 577, बीडीसी के 433 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं।

कहां कितने पद
प्रधान के कुल पद हैं 590, बीडीसी सदस्य के हैं 789, जिला पंचायत सदस्य के 32 पद हैं। सरसौल में प्रधान के 62, बीडीसी के 94, जिला पंचायत के 4 पद हैं। बिधनू में प्रधान के 59, बीडीसी के 90 व जिला पंचायत के 3 पद हैं। शिवराजपुर में प्रधान के 64, बीडीसी के 61, जिला पंचायत के 3 पद हैं। पतारा में प्रधान के 50, बीडीसी के 76, जिला पंचायत के 3 पद हैं। कल्‍याणपुर में प्रधान के 49, बीडीसी के 86, जिला पंचायत के 3 पद हैं। चौबेपुर में प्रधान के 58, बीडीसी के 70 व जिला पंचायत के 3 पद हैं। बिल्‍हौर में प्रधान के 68, बीडीसी के 86, जिला पंचायत के 3 पद हैं। घाटमपुर में प्रधान के 78, बीडीसी के 106, जिला पंचायत के 4 पद हैं। ककवन में प्रधान के 25, बीडीसी के 32, जिला पंचायत के 2 पद हैं। भीतरगांव में प्रधान के 77, बीडीसी के 89 व जिला पंचायत के 4 पद हैं।

UP Panchayat Election Results 2021

Gorakhpur Panchayat Chunav Result 2021

Varanasi Panchayat Chunav Result 2021

National News inextlive from India News Desk