कार्बन A1+ सुपर स्मार्टफोन

कार्बन के इस A1+ सुपर स्मार्टफोन में 3.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. अगर हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो A1+ सुपर में एंड्रायड 4.4 किटकैट का ओएस लगा हुआ है. इसके अलावा इसमें 3एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ लगा हुआ है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी रैम और इंटरनल मेमोरी को रिवील नहीं किया है.

कार्बन A5 टर्बो स्मार्टफोन

कार्बन के दूसरे स्मार्टफोन A5 टर्बो में भी 3.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है. अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 1GHz का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा A5 टर्बो में भी एंड्रायड 4.4 किटकैट का ओएस मौजूद है. अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 3एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है. कार्बन का यह A5 टर्बो ड्यल सिम फैसेलिटी के साथ उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने  A1+ सुपर की तरह इसकी भी रैम और इंटरनल मेमोरी को रिवील नहीं किया है.

स्पेसिफिकेशन:-

कार्बन A1+ सुपर

ओएस- Android 4.4 KitKat OS

डिस्प्ले- 3.5इंच

प्रोसेसर- 1.3GHz dual core

रैम- Not revealed

मेमोरी- Not revealed

कैमरा- 3MP rear camera,

कीमत- 3,490 Rs

कार्बन A5 टर्बो

ओएस- Android 4.4 KitKat OS

डिस्प्ले- 3.5इंच

प्रोसेसर- 1GHz dual core

रैम- Not revealed

मेमोरी- Not revealed

कैमरा- 3MP rear camera,

कीमत- 3,290 Rs

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk