पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा

चूंकि यह फोन सेल्फी है तो सबसे पहले बात करते हैं कैमरे की. कार्बन Titanium S19 में पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जोकि इसकी यूएसपी है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी है. इसमें आईआर फिल्म का एडीशनल फीचर भी है जो यूजर्स को हाई क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस देगा. कैमरे में वॉइस कैप्चर और लाइव फोटो मोड और बीएसआई सेंसर भी है. जिससे बहुत कम लाइट में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो और सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं.

कुछ और टॉप फीचर्स

Titanium S19  में पांच इंच का एच डिस्प्ले और एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस है. इसके साथ ही एक जीबी रैम और आठ जीबी का इंटरनल स्टोरेज (32 जीबी तक एक्सपैंडेबल) और 1.3  GHz  का क्वैड कोर प्रोसेसर है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई फाई और 32जी है. Titanium S19  का बैट्री बैकअप भी अच्छा है. इसकी बैट्री कैपेसिटी 2000 mAh है. Titanium S19  की कीमत 8,999 रुपये है.

Karbonn Titanium S19  Specifications

Display- 5 inch HD

OS- Android Kitkat 4.4

Camera- 13 MP rear camera, 5 MP front camera with several additional features

Processor- 1.3  GHz quad core

RAM-1GB

Memory- 8GB (expandable by 32 GB)

Connectivity Options- Dual sim, blue tooth,WiFi,3G

Battery-2000 mAh

Price-8,999 rs

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk