कानपुर। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। आज शाम तक कर्नाटक में भाजपा सरकार के किस्मत का फैसला हो जाएगा। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है और 15 विधानसभा क्षेत्रों में से 11 पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है। बता दें कि कर्नाटक के उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले येलापुर से बीजेपी उम्मीदवार शिवराम हेब्बर हैं। हेब्बर ने कांग्रेस के भीमन्ना नाइक को 31,000 मतों के अंतर से हराया है।

सरकार बचाने के लिए सात सीटों की जरुरत

बता दें कि कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सरकार बचाने के लिए इस उपचुनाव में सात सीटों पर जीत दर्ज करनी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कर्नाटक में एकबार फिर अस्थितरता की स्थिति बन जाएगी। हालांकि, रुझानों को देखकर यह लगता है कि येदियुरप्पा का संकट टल गया है। बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 105, कांग्रेस के पास 66 और जेडीएस के पास 34 विधायक हैं। इतना ही नहीं कर्नाटक विधानसभा में बसपा का भी एक विधायक है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों को दी उपचुनाव लड़ने की परमीशन

15 विधानसभा में भाजपा ने उतारे हैं 165 उम्मीदवार

गौरतलब है कि कर्नाटक की 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 126 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि जेडीएस ने 12 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने चुनाव मैदान में कांग्रेस और जेडीएस छोड़कर आए 11 बागी अयोग्‍य विधायकों को मौका दिया है।

National News inextlive from India News Desk