पढ़ने में अधिक गंभीर

बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के आयोजन में कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कॉलेज जाने वाली छात्राओं को एक नसीहत दी। उनका कहना है कि छात्राएं कॉलेज शिक्षा करने के उद्देश्य से जाती हैं न कि फैशन कॉंम्पटीशन में भाग लेने के लिए। ऐसे में उन्हें वहां पर सज संवर कर नहीं जाना चाहिए। वह लिपस्टिक लगाकर और आईब्रो बनाकर न जाएं। उनका यह भी कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है लड़कियां लड़कों की अपेक्षा पढ़ने में अधिक गंभीर होती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह खुद को फैशन में रंग कर कॉलेज जाएं। वह जितना सादगी से जाएंगी उतना ही अच्छा माहौल बनेगा। शिक्षा की दिशा में और आगे बढ़ेंगी।

जागरुक होने की नसीहत

इसके अलावा उन्होंने लड़को भी जागरुक होने की नसीहत दी। उनका कहना है कि आज का जमाना काफी तेज है और वर्तमान दौर के बच्चे बेहद प्रतिभाशाली और तेज भी हैं। ऐसे में लड़कों को भी गलत संगत से बचने की जरूरत है।जिससे कि वह गुमराह न हो और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते जाएं।  आज मेरिट का जमाना है। जब कि उनके जमाने में ऐसा नहीं होता था। वहीं राज्यपाल द्वारा लड़कियों के फैशन पर दिए गए बयान को लेकर विरोध भी हो रहा है। राज्यपाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता बरखा शुक्ला सिंह ने जबरदस्त एतराज जताया है। उनका कहना उन्हें लड़कियों की फैशन पर बयान देने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। जिससे जनता को थोड़ा फायदा मिलेगा।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk