features@inext.co.in 
KANPUR: टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के रोल से फेमस हुईं कविता कौशिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपना अकाउंट हटा लिया है। 
पर्सनली कॉन्टैक्ट की कही बात 
आखिरी पोस्ट में इस एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उन्हें फर्जी अश्लील फोटोज के जरिए लगातार परेशान किया जा रहा था। उन्होंने खुद को मिस फिट बताते हुए दोस्तों से पर्सनली कॉन्टैक्ट करने की बात भी कही। 
'मैं यहां मिसफिट हूं' 
कविता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह एक ऐसी जगह है जहां सभी एक-दूसरे को खराब नजरों से देखते हैं खासतौर पर एक्ट्रेसेज को। मैं पिछले कई सालों से इस तरह की चीजों से परेशान हूं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि सभी अटेंशन पाने के लिए मुझे नीचा दिखाते हैं। मुझे लगता है कि मैं यहां मिसफिट हूं। तो मेरे यहां से जाने के बाद आप कुछ भी बोल सकते हैं। बाय फेसबुक, बाय दोस्तों और परिवार, मस्त रहो। 

features@inext.co.in 

KANPUR: टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के रोल से फेमस हुईं कविता कौशिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपना अकाउंट हटा लिया है। 

पर्सनली कॉन्टैक्ट की कही बात 


आखिरी पोस्ट में इस एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उन्हें फर्जी अश्लील फोटोज के जरिए लगातार परेशान किया जा रहा था। उन्होंने खुद को मिस फिट बताते हुए दोस्तों से पर्सनली कॉन्टैक्ट करने की बात भी कही। 

'मैं यहां मिसफिट हूं' 

कविता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह एक ऐसी जगह है जहां सभी एक-दूसरे को खराब नजरों से देखते हैं खासतौर पर एक्ट्रेसेज को। मैं पिछले कई सालों से इस तरह की चीजों से परेशान हूं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि सभी अटेंशन पाने के लिए मुझे नीचा दिखाते हैं। मुझे लगता है कि मैं यहां मिसफिट हूं। तो मेरे यहां से जाने के बाद आप कुछ भी बोल सकते हैं। बाय फेसबुक, बाय दोस्तों और परिवार, मस्त रहो। 

ये भी पढ़ें:  विशाल भारद्वाज की फिल्म में होंगी प्रियंका, इस पर आधारित होगी कहानी!


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk