सूरत (पीटीआई)। चुनाव आते ही सभी राजनेता जनता से बड़े-बड़े वादे करने लगते है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में एक टाउन हॉल बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी दे रहा हूं। अगर आपको बाद में कोई गलती मिलती है, तो आप अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देने के लिए स्वतंत्र हैं। राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादों को पूरा करेंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि 31 दिसंबर, 2021 से पहले जारी किए गए सभी लंबित बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे। इस महीने केजरीवाल का गुजरात में यह दूसरा दौरा है।
27 साल से है तंग, चाहती है बदलाव
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात के लोगों के साथ अपने एजेंडे को साझा करेगी कि राज्य में सत्ता में आने पर वह उनके लिए क्या करने की योजना बना रही है। उन्होंने दावा किया था कि गुजरात के लोग 27 साल के भाजपा शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं। केजरीवाल ने आखिरी बार 3 जुलाई को गुजरात का दौरा किया था, जब उन्होंने अहमदाबाद में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर एक टाउन हॉल आयोजित किया था। यहां पर "दिल्ली मॉडल" पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि अगर गुजरात में भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो मुफ्त बिजली संभव है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मुफ्त बिजली को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है।

National News inextlive from India News Desk