मलप्पुरम (एएनआई / राॅयटर) । Kerala Boat Accident : केरल के मलप्पुरम जिले में तनूर के पास एक नाव पलटने के बाद कम से कम 21 लोग डूब गए। इस सबंध में मलप्पुरम जिले के जूनिय पुलिस सुपरिटेंडेंट अब्दुल नजर ने कहा कि करीब 40 यात्रियों को लेकर जा रही नाव खचाखच भरी होने के कारण पलट गई। पुलिस कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने और लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। करीब 10 यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और कई को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस तरह के हादसों से बचने के लिए बोटिंग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।


ज्यादा तेज न चलें
बोट चलाते समय धीरे चलना चाहिए। धीरे चलकर आप अपने बोट के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। अक्सर परिस्थितियां एक जैसी नहीं होती। कई बार तेज चलने पर रुकने की जगह नहीं मिलती है।

अन्य बोटर्स से रहें अलर्ट
जब आप कार चला रहे होते हैं तो जरूरी नहीं सड़क पर दूसरा व्यक्ति रोड रूल्स को फाॅलो कर रहा हो। ठीक उसी तरह यदि आपको किसी बोटर्स की हरकतें अनसेफ लगती हैं उससे तुरंत उचित दूरी बना लें।

प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचें
इन जहाजों के पास रास्ते का अधिकार होता है, और उन्हें भरपूर जगह देना सबसे अच्छा होता है। इसके अलावा यदि आपके बगल से अन्य बोट गुजर रही है वह स्पीड में हैं तो उसे रास्ता देना बेहतर आप्शन है।

आग बुझाने वाला यंत्र रखें
सिर्फ इसलिए कि आप पानी पर हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वहां पर आग नहीं लग सकती है। सभी यात्रियों को अपने अग्निशामक यंत्र का स्थान और उसका उपयोग करने का तरीका अच्छे से पता होना चाहिए।

वाटर जर्नी में लाइफ जैकेट
बोट हो या शिप हर जगह पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए यूएस कोस्ट गार्ड की लाइफ जैकेट होना चाहिए। इसके अलावा रस्सी, वाटपूफ सीटी होना बहुत जरूरी है। वहीं बाेट पर एक फस्ट एड किट जरूर होनी चाहिए।

National News inextlive from India News Desk