कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य अपने गुरू ग्रह 'धनु एवं मीन राशि में रहते हैं तब खरमास का आरम्भ कहा जाता है। ऐसे में विवाह आदि एवं उससे सम्बन्धित संस्कार, शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। खरमास समाप्ति के पश्चात् यह शुभ कार्य विधिवत् शुरू किये जाते हैं। अत: इस दिन से विवाह आदि सभी शुभ कार्य आरम्भ किये जायेगे।सूर्य का धनु राशि से निकलकर मकर राशि मे प्रवेश 14 जनवरी 2020,गुरुवार को प्रातः 8:15 बजे होगा।अतः इस दिन धनु मलमास की समाप्ति होगी।यहाँ से शुभ मांगलिक कार्य आरंभ हो जायेंगे। हालांकि विवाह मूहूर्त कुछ विशेष नहीं है मगर 16 फरवरी को बसंत पंचमी पर शादी का मूहूर्त बन रहा है।

धनु मलमास प्रारम्भ(16 दिसम्बर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक)
-इस दौरान नहीं होंगे कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य
-15 दिसम्बर 2020 को सूर्य की निरयण धनु संक्रांति(30 मुहर्ती)
-15 दिसम्बर 2020 सूर्य का "धनु राशि एवं मूल नक्षत्र" में प्रवेश रात्रि 9:32 बजे।
-पुण्य काल अपराह्न 3:30 बजे तक

ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा।
बालाजी ज्योतिष संस्थान, बरेली।