वाशिंगटन/नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। भारत-चीन हिंसक झड़प पर अमेरिकी मीडिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चीनी पिपुल लिबरेशन आर्मी ने 20 भारतीय सैनिकों की हत्या करके राष्ट्रवादी भारतीय टाइगर को ललकारा है। सोमवार 15 जून की देर शाम चीनी सैनिकों ने द्विपक्षीय समझौतों का एकतरफा उल्लंघन किया जिसकी वजह से भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। द्विपक्षीय समझौतों के तहत दोनों देशों की सेनाओं को अपनी-अपनी सीमा में पीछे की ओर खिसकना था। पत्रकार टाॅम रोगन ने वाशिंगटन एग्जामिनर में एक ओपिनियन पीस लिखा है कि 20 भारतीय सैनिकों की पीट-पीट कर हत्या करके चीन की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय राष्ट्रवादी टाइगर को ललकारा है।
चार सैनिक गंभीर, अमेरिका ने कहा भारत-चीन विवाद पर पैनी नजर
इधर अमेरिका ने कहा है कि वह पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद पर पैनी नजर रखे हुए है। सोमवार देर शाम दोनों देश की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बावजूद अमेरिका को उम्मीद है कि इसका जल्दी ही शांतिपूर्ण समाधान निकाल लिया जाएगा। नई दिल्ली में मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में घायल चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर है। भारतीय सेना ने कहा कि चीनी सैनिक द्विपक्षीय करार के तहत एलएसी को एकतरफा बदलने की कोशिश कर थे जिसका भारतीय सैनिकों ने विरोध किया। बाद में इस विरोध ने हिंसक रूप ले लिया और 20 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने कहा कि इस झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं।

International News inextlive from World News Desk