कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 47वां मैच मुंबई के वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। जिसमें केकेआर को 7 विकेट से जीत मिली। कोलकाता को यह जीत आखिरी ओवर में मिली। जीत के साथ केकेआर के टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई। बता दें लगातार पांच हार के बाद केकेआर को यह जीत मिली है और अगर आगे मुकाबले उनके पक्ष में रहते हैं तो प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।

राजस्थान की धीमी बल्लेबाजी
केकेआर के हाथों हार की बड़ी वजह राजस्थान की धीमी बल्लेबाजी रही। आरआर की टीम पहले बैटिंग करने आई। इस बार जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। वह 22 रन पर आउट हो गए। वहीं देवदत्त पड्डीकल भी 2 रन पर चलते बने। हालांकि संजू सैमसन ने 54 रन की पारी खेली मगर उसमें भी उनके बल्ले से सिर्फ एक छक्का आया। रियान पराग ने 19 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि राजस्थान की टीम 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी मगर शिमरन हेटमाॅयर ने 13 गेंदों में 27 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

रिंकू और राणा की जोड़ी ने जिताया मैच
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को भी शुरुआती झटका एरोन फिंच के रूप में लगा। फिंच 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। वहीं बाबा इंद्रजीत भी 15 रन बनाकर चलते बने। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन बनाए। मगर आखिर में जीत की जिम्मेदारी नितीश राणा और रिंकू सिंह के कंधों पर आ गई। राणा ने 48 रन बनाए वहीं रिंकू भी 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच रिंकू सिंह रहे।