वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

गुजरात के पोरबंदर शहर का वो मोहल्ला जहां मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था. तस्वीर में दाईं ओर दिख रहा है गांधी जी के घर का बाहरी हिस्सा.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

2-और ये वो भव्य द्वार जिसे बाद में बनाया गया, जिसके रास्ते हम दाखिल होते हैं महात्मा गांधी के पुराने घर में.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

ये घर बाहर से कुछ ऐसा नजर आता है जहां तय समय में कोई भी आ-जा सकता है.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

घर में ऊपर की मंज़िल पर जाने के लिए लकड़ी से बनी सीढ़ियां लगी हैं.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

सीढ़ियों पर चढ़ते हुए निगाहें ऊपर की ओर करने पर घर की छत कुछ यूं नज़र आती है.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

और इस तरह हम गांधी जी के घर की पहली मंज़िल पर पहुंच जाते हैं जहां कई कमरें हैं.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

इन कमरों में हवा और रोशनी के लिए कई खिड़की-दरवाज़े हैं.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

दीवारों और फर्श पर भी मांडने बने हुए हैं. कई जगहों पर मरम्मत के निशान भी दिखाई देते हैं.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

और ये है मशहूर साबरमती आश्रम जहां उन्होंने अपनी जीवन-संगिनी कस्तूरबा गांधी के साथ लम्बा समय बिताया.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

साबरमती आश्रम में लगी मोहनदास और कस्तूरबा गांधी की तस्वीर.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

गांधी जी के जीवन से जुड़ी कई चीजों को यहां सुरक्षित तरीके से रखा गया है.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

इसकी मरम्मत और रख-रखाव पोरबंदर वाले घर से बेहतर लगती है.

वो घर जहां पैदा हुए थे गांधी

साबरमती आश्रम का ये वही कमरा है जहां गांधी जी अक्सर बैठते थे.

International News inextlive from World News Desk