prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बहुत पुरानी कहावत है 'गोल्ड इज नेवर ओल्ड'. सोए हुए भाग्य जगाने का पर्व अक्षय तृतीया इस बार सात मई को है. इस दिन सोने के आभूषणों के साथ ही सोने के सिक्के व अन्य सामानों की जमकर खरीददारी होगी. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और सोने की मात्रा घर में बढ़ती जाती है.

गोल्ड ज्वेलरी से लेकर सिक्का तक
गोल्ड मार्केट में कस्टमर्स के लिए सबकुछ अवेलेबल है. महिलाएं आज भी ज्वैलरी प्रिफर करती हैं. वहीं पुरुष खरे सोने को तवज्जो देते हैं. तभी तो हर बार अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी के साथ खरा सोना यानी सोने के सिक्के, बिस्किट, सोने के बर्तन और सोने से बने भगवान की मूर्तियों की खरीददारी होती है.

सोने की परख है जरूरी

-हॉलमार्क सोने के गहने खरीदने से पहले उस पर बीआईएस हॉलमार्क जरूर देखें.

-बीआईएस हॉलमार्क ये दर्शाता है कि सोना शुद्ध है.

-ध्यान रखना होगा कि बीआईएस हॉलमार्क असली है या नहीं.

-बीआईएस हॉल मार्क का निशान हर गहने पर होता है और उसके साथ एक त्रिकोण निशान भी होता है.

एसिड टेस्ट से भी पता कर सकते हैं..

-सोने को एक जगह पिन से हल्का से खुरच दें.

-फिर उस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें डालें.

-अगर सोना असली होगा तो रंग बिल्कुल भी नहीं बदलेगा और अगर सोना नकली होगा तो तुरंत हरा हो जाएगा.

चुंबक टेस्ट से सोने की पहचान

-एक स्ट्रांग चुंबक लें और उसे सोने के पास रखें.

-अगर सोना उसकी तरफ जरा भी आकर्षित होता है तो मतलब है कि सोने में कुछ न कुछ मिलावट तो जरूर है.

-अगर सोना नहीं आकर्षित होता है तो उसका मतलब है कि सोना खरा है.

हॉलमार्क सोने में क्या देखें

-हॉलमार्क सोने पर कई जानकारियां गढ़ी होती हैं.

-जैसे बीआईएस का लोगो, रिटेलर का लोगो, परख केंद्र का लोगो और सर्टिफिकेट का वर्ष आदि.

-हॉलमार्क गोल्ड 23 कैरेट, 22 कैरेट, 21 कैरेट और 18 कैरेट में मिलता है.

-इसकी शुद्धता धातु में मिली सोने की मात्रा है

-24 कैरेट गोल्ड 100 प्रतिशत शुद्ध होता है.

वर्जन

सोने से कई किस्म और डिजाइन की ज्वेलरी बन सकती है. गहने में चाहे हीरे जड़े हों या कुंदन या दूसरा कोई कीमती स्टोन, इसका आधार सोना ही होता है.

-गुलाब सिंह

न्यू सिसोदिया जेम्स एंड ज्वैलर्स

सोना खरीदने जाते समय सबसे पहले ध्यान दें कि आप किस उद्देश्य के लिए सोना खरीद रहे हैं. अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो बेहतर होगा कि सोने के सिक्के खरीदें. अगर गहने खरीद रहे हैं, तो हॉलमार्क का निशान जरूर देखें.

-विजय सिंह

राजवंश ज्वैलर्स

सिविल लाइंस