RANCHI: मोरहाबादी मैदान में फ्भ् फीट की ऊंचाई पर टंगी हांडी से ख्भ् अगस्त को 'कान्हा' माखन चुराएंगे। जी हां, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति ने दो दिनी जन्माष्टमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उत्सव के पहले दिन ख्ब् अगस्त को बच्चों के बीच ड्राइंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। वहीं, ख्भ् अगस्त को दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता होगी।

ख्ब् को ड्राइंग व फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन

उत्सव के पहले दिन ख्ब् अगस्त को रांची के बच्चों के लिए ड्राइंग व फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन होगा। ड्राइंग में दो ग्रुप के बच्चे शामिल होंगे। पहले ग्रुप में क्लास क् से 7 तक के बच्चे शामिल होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र क्ख् वर्ष से कम होगी। दूसरा ग्रुप कक्षा 8 से क्ख् तक के विद्यार्थियों के लिए है, जिनकी उम्र क्ख् से क्8 वर्ष के बीच होगी। वहीं, क्ख् वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शाम म्.फ्0 बजे से शुरू होगी। श्री कृष्ण से सम्बंधित समूह नृत्य और भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। चीफ गेस्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे।

विजेता टीम को 7भ् हजार का इनाम

उत्सव के दूसरे दिन ख्भ् अगस्त को मथुरा वृन्दावन से आये कलाकार मनमोहक रास लीला की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद गोविंदाओं के दलों की हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता शुरू होगी। पुरुष गोविंदाओं का दल मक्खन की हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसकी ऊंचाई फ्भ् फीट होगी। वहीं, बहनों की टीम के लिए हांडी की ऊंचाई ख्0 फीट रखी गई है। पुरुषों की विजेता टीम को 7भ् हजार व ट्राफी पुरस्कार मिलेगा। वहीं, बहनों की विजेता टीम को प्रोत्साहन राशि ख्भ् हजार रुपए व ट्राफी दी जाएगी। सभी गोविंदाओं की टीम अपनी जर्सी में होंगी, गोविंदाओं की अधिकतम संख्या फ्0 तक होनी चाहिए।

.बॉक्स

प्रतियोगिताओं के लिए कल से मिलेंगे फॉर्म

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फॉर्म उपलब्ध है, जिसकी एंट्री फी दही हांडी प्रतियोगिता के लिए भ्0क् रुपए तथा ड्राइंग एवं फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन के लिए ख्0 रुपए होगी। निर्णायक मंडली का निर्णय फाइनल होगा। सभी विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक ख्भ् अगस्त को ही बंटेगा। जनमाष्टमी उत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत होंगे।

यहां से पाएं एंट्री फॉर्म

-शीतल कंफेक्शनर, हेरिटेज बिल्डिंग बरियातू रोड रांची

-सिल्वर स्पून रेस्टोरेन्ट सरकुलर रोड लालपुर रांची

-स्टार सर्विसेज एसी मार्केट जीईएल चर्च काम्प्लेक्स

-गीतांजलि रियल स्टेट डेवलपर, मोरहाबादी अंतु चौक

-शिवचंद्रा ज्वेलर्स, आईसीआईसीआई एटीएम के बगल में बरियातू रोड, रांची

संचालन समिति का गठन

श्री कृष्ण जन्मोत्सव संचालन समिति का गठन कर लिया गया है। इसमें राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, योगेन्द्र प्रताप सिंह संयोजक, अजय झा व अजय सिंह प्रतियोगिता प्रभारी, डॉ सुशील कुमार अंकन निर्णायक मंडल प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं, दीपक शर्मा व सुमीत कुमार साहू प्रचार प्रभारी, कौशिक चक्रवर्ती व सचिन खन्ना मंच व्यवस्थापक, राजेश सिन्हा सनी, सूरज टोप्पो, वेद प्रकाश तिवारी, प्रवीण टोप्पो, कुलदीप कुमार, रोहित राज, दीपेश पाठक, चाणक्य रंजन सुरक्षा व्यवस्थापक, गौतम कुमार, अंजनी रंजन, साहिल सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, सत्येंद्र रजक लाउड स्पीकर व एलईडी प्रभारी, स्वागत समिति में संजय सोनी, मनोज गुप्ता विनोद गोप, सुनील यादव, विद्या भूषण प्रसाद, आनंद कुमार, अनुनय शंकर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन की निर्णायक मंडली में शिशिर पंडित, राकेश रमन व एस मृदुला तथा ड्राइंग कॉम्पटीशन की निर्णायक मंडली में विश्वनाथ, अजीत पंडित व महेंद्र अनंत शामिल किए गए हैं।