RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज(एफजेसीसीआई) सेशन 2019-20 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति की बैठक चैंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया व पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। कुणाल अजमानी सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। वहीं, धीरज तनेजा महासचिव, राम बांगड़ व प्रवीण जैन छाबड़ा उपाध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल व विकास विजयवर्गीय सह सचिव और मनीष सर्राफ को कोषाध्यक्ष चुना गया। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी राजगढि़या, राहुल साबू, पूजा ढाढा, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, किशोर मंत्री, सुमित जैन, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दीनदयाल वर्णवाल, नवजोत अलंग, आरडी सिंह, परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा समेत तमाम नवनिर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे।

सबके सहयोग से मजबूत होगा चैंबर

अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने चैंबर चुनाव के दौरान प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत की ओर से प्राप्त सभी सदस्यों के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव सकारात्मक वातावरण में संपन्न कराने में चुनाव अधिकारियों और चुनाव में खडे़ सभी उम्मीदवारों ने अपेक्षित सहयोग किया। इससे राज्यवासियों के बीच अच्छा संदेश गया है। उन्होंने चैंबर को और अधिक मजबूती प्रदान कराने में सभी व्यापारियों और उद्यमियों से सहयोग करने की अपील की है।