बिहार की राजधानी पाटलिपुत्र से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता परिवार में अपनी पार्टी के विलय का विधिवत एलान कर दिया. रविवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इस पर फैसला लेंगे. हालांकि जनता परिवार के नए दल का नाम अभी नहीं घोषित किया गया है. उच्च स्तर पर विलय की औपचारिकता पूरी हो चुकी है और नए दल के गठन की प्रक्रिया चल रही है.

 

बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब लालू ने कहा कि महाविलय में कोई संशय नहीं है. सब सहमत हैं, सिर्फ घोषणा बाकी है. बहुत जल्द मुलायम सिंह के साथ सभी छह दलों के नेताओं की बैठक होगी और सारी तकनीकी दिक्कतें दूर कर ली जाएंगी. इसके बाद जिला कमेटियों की राय लेने का काम शुरू होगा. लालू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि विलय मतलब विलय है. इसके लिए कोई संशय की स्थिति नहीं होगी. जनता परिवार का केवल एक निशान होगा, ऐसा न होने पर जनता में भ्रम फैलेगा. उन्होंने नारा दिया ‘एक झंडा, एक निशान, भाजपा को भगाने के लिए मांग रहा हिंदुस्तान.’

लालू ने कहा कि हम अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों से भी इस परिवार में जुडऩे का आग्रह करते हैं, जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लडऩा चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि बिहार में नए दल का नेता कौन होगा, लालू ने कहा कि इसका फैसला विलय के बाद ही होगा. कार्यक्रम में 21 राज्यों के ढाई सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

भाजपा में है महाजंगलराज

भाजपा की आलोचना करते हुए लालू ने कहा कि मोदी सरकार में सब उल्टा काम हो रहा है. जनता परिवार अब एक हो गया है. मोदी के घोंसले को बिहार से ही उजाडऩे का काम शुरू करेंगे. भाजपा धोखबाज है और देश की जनता के साथ छल कर रही है. बिहार के चुनाव पर देश भर की निगाह है. भाजपा ने पूरे देश में महाजंगलराज फैला रखा है, वह बिहार सरकार पर क्या आरोप लगाएगी?

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk