चुनाव जीतने के लिए 41 वोटों की जरूरत

राज्यसभा में हर दो साल में चुनाव होते हैं। आरजेडी के सूत्रों की माने तो राबड़ी और मीसा को बिहार से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। विधानसभा चुनाव में 80 सीटें हासिल करने वाली आरजेडी दो और वोट के जरिए राज्यसभा में राबड़ी देवी और मीसा भारती का चयन आसानी से करवा सकती है। राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 41 वोटों की जरूरत होती है।

बड़ा बंगला मिलने की उम्मीद में राबड़ी

जुलाई 2016 में जेडीयू सांसदों के रिटायर होने पर राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो जाएंगी। आरजेडी के सूत्रों ने बताया है कि लालू ने अक्सर कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर और नीतीश कुमार राज्य स्तर पर काम करेंगे। राबड़ी और मीसा का नामांकन राजधानी में घर पाने के लिए उनका पहला कदम होगा। साथ ही तीन बार मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी को सांसद के तौर पर बड़ा बंगला मिलने की भी संभावना है।

लालू का नहीं है दिल्ली में कोई ठिकाना

राजाद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब भी दिल्ली आते हैं तो उन्हें आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता के फार्म हाउस या उनके सरकारी निवास में शरण लेनी पड़ती है। अस्थायी रूप से लालू प्रसाद यादव ने दक्षिण भारतीय सांसद के बंगले में रहने का भी इंतजाम भी किया हुआ है। हालांकि यह बंगला उस बंगले के मुकाबले काफी छोटा है जिसमें रेल मंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद यादव रहा करते थे।

National News inextlive from India News Desk