मुंबई (आईएएनएस)। फेमस प्लेबैक सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने खुलासा किया है कि वह अपने पिता की 78 वीं पुण्यतिथि पर COVID 19 महामारी के कारण चल के रहे लॉकडाउन की वजह से कुछ खास कार्यक्रम नहीं नहीं कर सकीं हैं। उनके पिता संगीत गुरू पंडित दीनानाथ मंगेशकर री डेथ एनिवर्सरी हर साल 24 अप्रैल को होती है।

ट्विटर पर जताया दुख

लती ताई के नाम से भी बुलाई जाने वाली इस महान गायिका ने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस अवसर होने वाले खास कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं। शुक्रवार को पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्होंने ट्वीट किया कि 'आज मेरे परमपूज्य पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की 78वी पुण्यतिथि है। इस साल हम कोरोना की वजह से पुण्यतिथि का कार्यक्रम नहीं कर सके इसका हमें दुख है। इस साल हम दीनानाथ प्रतिष्ठान की तरफ़ प्रीति पाटकर जी की प्रेरणा फाउंडेशन को 5 लाख और मेरी तरफ से 10 लाख की राशि दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने पिता की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।

सचिन को भी दी बधाई

कल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी जन्मदिन था और लता उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। दोनों की दिग्गज एक दूसरे का बेहद सणमान करते हैं। ऐसे में लता जी ने सचिन को भी ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि नमस्कार सचिन। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर करे आप की उम्र लम्बी हो और आप हमेशा सुखी रहे ये मेरी मंगल कामना है। इसके साथ उन्होंने मराठी भाषा में सचिन को विश किया। उन्होने लिखा कि 'घरी सगळ्यांना माझा नमस्कार'।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk