Galaxy tab 3

गैलेक्सी टैब 3

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सिरीज 3 के नए टैबलेट लांच किए हैं. गैलेक्सी टैब 3 के नए टैबलेट पिछले मॉडल से 5000 रुपए महंगे हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब के मॉडल 3 दो टचस्क्रीन साइज में आते हैं, 7 इंच और 8 इंच. 7 इंच वाले मॉडल की कीमत है 17500 रुपए और ये टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1.2 गीगाहट्र्ज का डुएल कोर प्रॉसेसर है तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है. 8 इंच के स्क्रीन साइज में सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 के 2 मॉडल हैं. एक में कनेक्टिविटी के लिए सिर्फ  वाई-फाई है तो दूसरे में वाई-फाई के साथ 3जी भी दिया गया है. ये दोनों ही टैबलेट एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और दोनों में 1.5 गीगाहट्र्ज का डुएल कोर प्रॉसेसर दिया गया है. गैलेक्सी टैब 3 के 3जी मॉडल में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है. र्

ZTE grand X

ZTE का ‘सिक्सर’

सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज मोबाइल कंपनी जेडटीई ने 5000-15000 रुपए की रेंज में अपने 6 स्मार्टफोन लांच किए हैं. 15000 रुपए की कीमत वाला जेडटीई ग्रैंड एक्स 5 इंच के एचडी टचस्क्रीन और क्वाड कोर प्रॉसेसर के साथ आता है. इसके साथ 11500 रुपए की कीमत वाला जेडटीई ब्लेड जी2, 7500 रुपए का जेडटीई ब्लेड सी और 5800 रुपए का डुएल सिम फोन जेडटीई किस फ्लेक्स शामिल हैं. ये सभी फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टन पर चलते हैं. फोन के अलावा कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए भी कंपनी ने प्लान बनाया है.

HTC one mini

एचटीसी वन मिनी

सैमसंग के नक्शेकदम पर चलते हुए एचटीसी ने लास्ट वीक अपना नया स्मार्टफोन एचटीसी वन मिनी उतारा था. यह एचटीसी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सिरीज एचटीसी वन का मिनी वर्जन है. 4.3 इंच के डिसप्ले वाले इस फोन की कीमत 25,999 रुपए है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400, 1.4 गीगाहट्र्ज ड्यूएल कोर प्रॉसेसर है. इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है. एचटीसी वन के 2300एमएएच की बैटरी के मुकाबले इसमें 1800एमएएच बैटरी है. कंपनी के मुताबिक, यह जीएसएम पर 20 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देगी. एचटीसी वन की तरह इसमें भी अल्ट्रापिक्सेल कैमरा, बूमसाउंड, ब्लिंकफीड और एचटीसी सेंस यूजर इंटरफेस है.

HP tablet cum laptop

एचपी ने पेश किया टैबलेट कम लैपटॉप

कंप्यूटर बनाने वाली लीडिंग कंपनी एचपी ने भी इंडियन मार्केट में 6 नए पर्सनल कंप्यूटर प्रोडक्ट लांच किए हैं. इनमें 4 लैपटॉप और 2 ऑल इन वन पीसी शामिल हैं. सबसे दिलचस्प है एचपी का एंड्रॉयड पर चलने वाला हाइब्रिड लैपटॉप स्लेटबुक एक्स2, जिसमें 10 इंच का जेलीबिन पर चलने वाला टैबलेट है और की-बोर्ड अटैच करते ही यह 14 घंटे की बैटरी लाइफ देने वाला लैपटॉप बन जाता है. स्लेटबुक एक्स2 की कीमत 39,990 रुपए है. इसके अलावा एचपी ने विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटेल के हैसवेल प्रॉसेसर पर चलने वाले 3 टचस्क्रीन नोटबुक पीसी भी लांच किए हैं.