लावा का एंड्रॉयड किटकैट फोन
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सस्ते एंड्रॉयड किटकैट लांच करने में लावा भी शामिल हो गई है. इससे पहले मोटोरोला मोटो ई, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 और कैनवास इनगेज लांच कर चुका है. हालांकि लावा का स्मार्टफोन बाकी तीनों फोनों से थोड़ा महंगा है. मोटो ई और लावा आयरिस एक्स वन का कंपेरिजन

कैमरा होगा पावरफुल
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लेश से सर्पोटेड है. इस फोन में 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में 1.4 µm पिक्सल कैमरा और बीएसआई सेंसर है. इतने पावरफुल कैमरे के साथ इस फोन में 3G सर्पोट, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी है.

फीचर्सLava Iris X1
प्राइस
7999 रुपये
डिस्प्ले
4.5 इंच विद 540x960p रेजुलेशन
कैमरा
8 MP रियर कैमरा विद 2 मेगापिक्सल फ्रंट
मेमोरी
4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल
ओएस
एंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर
1.2GHz quad-core
जीपीयू
नही
रैम
1 GB रैम
बैटरी
1800mAh
सिम
सिंगल सिम

Hindi news from Technology news desk, inextlive

 

Technology News inextlive from Technology News Desk