वीवीएस लक्ष्मण, एस श्रीसंत और ब्रैंडन मैक्कलम के लिए पूर्व निर्धारित राशि चार लाख डॉलर है. उनके अलावा सिर्फ़ इंग्लैंड के स्पिनर ग्रैम स्वॉन चार लाख डॉलर की निर्धारित राशि वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.

नीलामी के लिए कुल 144 खिलाड़ियों का नाम है जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

श्रीलंका के नवनियुक्त कप्तान महेला जयवर्द्धने जो अब तक कोची टीम के कप्तान थे उनकी निर्धारित राशि तीन लाख डॉलर है. वहीं श्रीलंकाई टीम के उनके साथी रहे मुथैया मुरलीधरन के लिए निर्धारित राशि दो लाख डॉलर रखी गई है.

भारत के कुल आठ खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे और उनमें से भी सात कोची टीम से हैं. एकमात्र वीआरवी सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोची के नहीं हैं.

जडेजा पर निगाहें

भारत के आरपी सिंह और पार्थिव पटेल की क़ीमत दो-दो लाख डॉलर है जबकि बाक़ी सभी भारतीय खिलाड़ियों की पूर्व निर्धारित राशि एक-एक लाख डॉलर है.

वनडे में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का पिछले दिनों जैसा प्रदर्शन रहा है उसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें पूर्व निर्धारित राशि एक लाख डॉलर से कहीं ज़्यादा राशि मिल सकती है.

ट्वेन्टी-20 के फ़ॉर्मेट में एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश में टीमें जडेजा के नाम पर बड़ी बोलियाँ लगा सकती हैं.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विफल रहे वीवीएस लक्ष्मण के प्रति सम्मान से बढ़कर फ्रेंचाइज़ी जेब भी ढीली करनी चाहेंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सूची जारी करते हुए कहा, "इस शॉर्टलिस्ट में ज़बरदस्त क्रिकेट प्रतिभा शामिल है. ये सूची फ़्रेंचाइज़ी से चर्चा के बाद ही तैयार की गई है इसलिए शनिवार को काफ़ी रोचक नीलामी होगी."

शुक्ला के अनुसार, "टीमों ने अधिकतर खिलाड़ी तो 2011 में ही ख़रीद लिए थे मगर आने वाली नीलामी में टीमें ऐसे खिलाड़ी चुनना चाहेंगी जो टूर्नामेंट में असर डाल सकें."

Cricket News inextlive from Cricket News Desk