पार्रिकर ने फैक्स किया इस्तीफा
खबर है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही राज्य में अपना उत्तराधिकारी चुनने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया. फिलहाल पार्रिकर को केंद्र में रक्षा मंत्री का दायित्व सौंपे जाने के संकेत मिले हैं. पार्रिकर ने आर्चविशप से मुलाकात के बाद दोपहर को राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को अपना इस्तीफा फैक्स के जरिए भेज दिया.

नए CM संग शाम को नया मंत्रीमंडल भी लेगा शपथ
इस्तीफा फैक्स करने के कुछ ही मिनट पहले पार्रिकर ने बताया कि नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण शाम को चार बजे होगा. पार्रिकर के इस्तीफा देने के साथ राज्य मंत्रिमंडल भंग हो गया. इसमें 12 मंत्री शामिल हैं. इनमें से दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से संबद्ध हैं. अब नए मुख्यमंत्री के साथ नया मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. राज्य में अपनी अध्यक्षता में आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक करने के बाद पार्रिकर ने कल शाम संवाददाताओं से यह कहा था कि उनके लिए राज्य को छोड़ना कठिन था, लेकिन राष्ट्र, राज्य से भी कहीं ज्यादा बड़ा होता है. गौरतलब है कि 58 वर्षीय पार्रिकर ने मार्च 2012 में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. पार्रिकर उस समय ज्यादा सुखिर्यों में आए थे जब उन्होंने यहां पेट्रोल की कीमत को 11 रुपए तक कम कर दिया था.

कैसा रहा पार्रिकर का सफर
आईआईटी मुबंई के छात्र रहे पार्रिकर ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की थी. इसमें एक, घर में रहने वाली महिलाओं (हाउसवाइफ) के लिए मासिक आय योजना ‘गृह आधार’ और लड़कियों के विवाह के लिए वित्तीय मदद के रूप में एक लाख रुपए की ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना प्रमुखता के साथ शामिल है. पार्रिकर ने अवैध खनन कारोबार में अनियमितता के विषय को भी जोर-शोर के साथ उठाया था. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, रामलाल, अनंत कुमार, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और वेंकैया नायडू ने भी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन पीएम वाराणसी दौरे के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो सके.

रविवार को होगा केंद्रीय मंत्रीपरिषद का विस्तार
रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा. इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर समेत करीब 10 नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. इस विस्तार में कुछ सहयोगियों को भी शामिल किया जाने की संभावना जताई जा रही है. संकेत है कि मोदी के तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से दो दिन पहले रविवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार दोपहर डेढ बजे तक हो सकता है. तब तक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी भूटान की अपनी यात्रा से शनिवार को लौट आएंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk