Need to develop risk management measures
यह लीडरशिप सीरिज ‘चेंजिंग लैंड्सकैप ऑफ इंडियन बैंकिंग’ टॉपिक पर ऑर्गेनाइज किया गया था। अपने लेक्चर में विश्वनाथन ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में कई तरह के रिस्क्स सामने हैं। इनमें क्रेडिट रिस्क, फॉरेन एक्सचेंज रिस्क, मार्केट रिस्क, इंट्रेस्ट रेट रिस्क और लिक्विडिटी रिस्क आदि शामिल हैं। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि  ऐसे माहौल में बैंक्स के लिए रिस्क मैनेजमेंट मेजर्स डेवलप करना बहुत जरूरी हो गया है। एक्सएलआरआई के पीजीडीएम (जीएम) के स्टूडेंट्स द्वारा ऑर्गेनाइज इस लीडरशिप सीरिज में विश्वनाथन ने फ्यूचर के मैनेजर्स से इन सभी रिस्क्स का ध्यान रखने की बात कही।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk