लेनोवो योगा टैबलेट्स 4.2जेलीबीन पर काम करते हैं. ऑल थिंग्स डी(All ThingsD)के अकार्डिंग इस टैबलेट को डिजाइन करते टाइम लेनोवो का ये फोकस था कि इसे इस तरह से डिजाइन किया जाए कि वो सारे एग्जिस्टिंग टैब्स से अलग दिखे.

इस टैबलेट में है सिलिंड्रिकल हैंडेल है जिससे यूजर इसे डिफरेंट मोड़्स में यूज कर सकता है. रिपोर्ट्स के अकार्डिंग ये कॉन्सेप्ट लेनोवो ने योगा कंवर्टिबल लैपटॉप से बॉरो किया है.

होल्ड मोड में यूजर ई-बुक पढ़ते टाइम बुक को आसानी से ग्रिप करने के लिए सिंपली हैंडल पकड़ सकता है. रोटेटिंग सिलिंडर को 90डिग्री रोटेट करके आसानी से स्टैंड बनाया जा सकता है. इसे स्टैंड पर खड़ा करके डेस्क या टेबल पर रख कर आसानी से मूवी देखी जा सकती है और वीडियो चैट भी किया जा सकता है. इसके अलावा स्टैंड पर खड़ा करने से आसानी से टाइप भी किया जा सकता है. सिलिंड्रिकल हैंडल का एक और बेनेफिट ये है कि इसकी वजह से इसमें बड़ी बैटरी लगाई जा सकती है.

योगा टैबलेट में डुअल बैटरीज हैं जैसे कि लैपटॉप्स में होती हैं. कंपनी के अकार्डिंग रीडिंग मोड में इसमें मिलेगी 18 घंटे की बैटरी लाइफ.

रिपोर्ट्स के अकार्डिंग दोनों योगा टैबलेट्स में 1,280x 800पिक्सल्स रिजॉल्यूशन की टचस्क्रीन, कवैडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और माइक्रो एसडी कार्ड एक्सपैंशन के साथ मिल रही है 16जीबी इंटर्नल मेमोरी.

5मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ इस फोन में है 1.6मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.