फांसी सुनाए जाने के बाद लिखा खत

यह चंद लाइनें उस खत का हिस्सा हैं, जिसे सरबजीत सिंह ने 1991 में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद कोट लखपत जेल से अपनी पत्नी को लिखा था. खत को पढक़र उस समय सुखप्रीत के पैरों तले जमीन निकल गई थी.

पढ़कर मिली खुशी

फिर एक दिन ऐसा खत आया, जिसे पढक़र परिवार फूला न समाया. पत्र में सरबजीत ने अपनी बहन दलबीर कौर को संबोधित करते हुए लिखा था - ‘माई डियर सिस्टर, असलाम वालेकुम. मैं कुशलपूर्वक हूं और आपकी कुशलता परमात्मा से नेक मतलूब हूं. आगे समाचार ये है कि मुझे दूतावास के लोग मिलने आए हैं और मैं उनके सामने बैठ कर खत लिख रहा हूं. मेरे लिए दुआ करना कि मैं जल्द से जल्द आपके पास आ जाऊं और अपनी प्यारी व मां जैसी बहन की सेवा करूं. मेरी तरफ से सुखप्रीत और बेटियों पूनम, स्वप्नदीप को प्यार.’

अब सिर्फ यादें

सरबजीत की मौत के बाद अब यही खत परिवार के लिए यादें बनकर रह गए हैं.

National News inextlive from India News Desk