किस उम्र तक होंगे पॉलिसी धारक

एलआईसी ने इस योजना की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की। इस विज्ञप्ति के द्वारा उन्होंने बताया की इस योजना का लाभ 8 से 59 वर्ष के लोगों को मिलेगा, जो 16, 21 और 25 वर्ष की अवधि तक यह योजना ले सकते हैं। इसके साथ ही पॉलिसी धारक को 10, 15 और 16 साल तक इसके प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस योजना में अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा र्निधारित नहीं की गई है, लेकिन न्यूतम बेसिक सम एश्योर्ड की सीमा 2 लाख रुपये तक रखी गई हैं। इस पॉलिसी टर्म के दौरान अगर धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो डेथ बेनिफिट की कुल राशि मृत्यु के समय ही तय की जाएगी। बताते चलते हैं की इस योजना में परिपक्वता की अधिकतम आयु 75 साल निर्धारित की गई हैं।

कैसे मिलेगा अतिरिक्त लाभ

एलआईसी का कहना हैं की इस योजना के तहत जो पॉलिसी धारक अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करेगा उसे दुर्घटना में अंगभंग होनें या मृत्यु होंने पर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। बता दें की इस योजना का लाभ उनको ही मिलेगा जिनको छोटी अवधि के लिए प्रीमियम कमिटमेंट चाहिए एवं लंबी अवधि के लिए लाइफ कवरेज व लाभ।

Business News inextlive from Business News Desk