कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूरोप के पिछले सत्र के लिए बेस्ट प्लेयर को दिए जाने वाले यूएफा अवॉर्ड की दौड़ में लियोनेल मेसी भी शामिल हैं। अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले मेसी की इस अवॉर्ड के लिए मैनचेस्टर सिटी के एर्लिंग हालैंड और केविन डी ब्रूने से कड़ी टक्कर है। तीनों ही दिग्गज फुटबॉलर्स को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
मेसी दो बार जीत चुके यह पुरस्कार
गार्डियोला रेस में सबसे आगे यूरोप को छोड़कर अमेरिका के इंटर मियामी की तरफ से खेल रहे मेसी ने यूएफा अवॉर्ड के 12 साल के इतिहास में दो बार यह पुरस्कार जीता है। इन दोनों अवसरों पर बार्सिलोना यूरोपीय चैंपियन था। पिछले सत्र में मैनचेस्टर सिटी ने यूरोपीय चैंपियंस लीग जीती थी। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला सत्र के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में सबसे आगे हैं।