अमेरिका बना नंबर 1
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक दुनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास है, जिसके पास 8,133.5 टन सोना है. इसके साथ ही अमेरिका के कुल विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 72.1 परसेंट तक का है. इसके अलावा इस लिस्ट में इंडिया का स्थान 10वें नंबर पर है. इससे ऊपर अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड, जापान और नीदरलैंड्स हैं. इंडिया के पास 557.7 टन सोना है, जो देश के कुल विदेशी पूंजी भंडार का 7.1 परसेंट है.

किसके पास है कितना
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास 64.5 टन (कुल विदेशी पूंजी भंडार का 20.6 परसेंट), नेपाल के पास 36.3 टन (कुल भंडार का 22.1 परसेंट), श्रीलंका के पास 22.1 टन (कुल भंडार का 10.2 परसेंट), म्यांमार के पास 7.3 टन (कुल भंडार का 4.1 परसेंट) और मॉरीशस के पास 3.9 टन (कुल भंडार का 4 परसेंट) सोना मौजूद है. WGC की इस लिस्ट में सबसे नीचे 100वें नंबर पर यमन है, उसके पास 1.6 टन (कुल भंडार का 1.2 परसेंट) सोना मौजूद है. गौरतलब है कि यह रिपोर्ट अगस्त 2014 के आंकड़ों पर आधारित है.

टॉप-10 की लिस्ट

देश

सोना (टन में)

विदेशी पूंजी भंडार में योगदान

अमेरिका

8,133.5

72.1 परसेंट

जर्मनी

3,384.2

67.8 परसेंट

इटली

2,451.8

66.7 परसेंट

फ्रांस

2,435.4

65.2 परसेंट

रूस

1,112.5

9.9 परसेंट

चीन

1,054.1

1.1 परसेंट

स्विट्जरलैंड

1,040

7.8 परसेंट

जापान

765.2

2.5 परसेंट

नीदरलैंड्स

612.5

54.5 परसेंट

भारत

557.7

7.1 परसेंट

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk