क्‍या आपको मालूम है कि हॉलीवुड सेलिब्रेटीज जिस तरह से पर्दे पर या फिर खेल के मैदान पर नजर आते हैं उसी तरह रियल लाइफ में भी हैं। जी हां कई सेलिब्रेटीज ऐसे हैं जो रील लाइफ में पर्दे पर उदार और मदद स्‍वभाव के दिखते हैं उसी तरह हकीकत में भी लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। कई बार तो वह अपनी जान की परवाह तक नहीं करते हैं। जिसे लेकर वे अपने फैंस के दिल में और ज्‍यादा गहरी जगह बना चुके हैं। ऐसे में आइए जानें आज उन हस्‍ितयों के बारे में जो रियल लाइफ में भी हीरो हैं...


रैपर टी.आई.:अटलांटा के मशहूर रैपर टी.आई.ने एक बार अपनी सूझ बूझ से एक आदमी की जान बचाई। वह अपनी रिकार्डिंग के लिए जा रहे थे। तभी पता चला की एक आदमी 22 मंजिल इमारत पर चढ़कर जान देने की धमकी दे रहा है। पुलिस प्रशासन हर कोई उसे नीचे उतारने की भरपूर कोशिश में जुटा था। इस दौरान रैपर टी.आई. ने हालातों को समझते हुए एक वीडियो रिकार्ड कर सुनवाया। जिसमें उन्होंने उसकी पूरी मदद करने का वादा। इस वीडियो की मदद से पुलिस उसे उतारने मे सफल हुई। इसके बाद रैपर टी.आई.ने उसकी फाइनेंसियल मदद भी की।हैरिसन फोर्ड:


हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैरिसन फोर्ड पहाड़ी क्षेत्रों में बीमार और घायल लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इसके लिए वे अपने व्यक्ित हेलीकाप्टर से मदद के लिए पहुंचते हैं। एक बार तो दो महिलाएं पहाड़ी क्षेत्र में पैदल यात्रा कर रही थी। इस दौरान एक महिला गिर गई और उसे चोट लग गई। इस दौरान दूसरी महिला ने उन्हें काल करके मदद मांगी। ये अपने सारे काम छोड़कर उसे मदद के लिए पहुंच गए।रयान गोसलिंग:

अभिनेता रयान गोसलिंग ने रास्ते में दो लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा। इस पर वह रुके और दोनों की लड़ाई को शांत कराया। इतना ही नहीं आपस में लड़ रहे दुकानदार और दूसरे आदमी को समझाते हुए उन्हें डॉलर देकर उनकी मदद की। उन्हे सलाह दी की वह इन डॉलर से किसी काम की शुरूआत कर सकते हैं।टॉम क्रूज:अभिनेता टॉम क्रूज 1996 में प्रूफ कर चुके हैं कि वह रियल लाइफ में भी हीरो हैं। एक बार एक कार रास्ते में एक महिला को टक्कर मार कर चली कइइइई। इस दौरान टॉम क्रूज ने यह हादसा देखा तो उन्होंने उस महिला को अस्तपाल पहुंचाया। इसके साथ ही उसकी आर्थिक मदद भी की।केट विंसलेट:मशहूर अभिनेत्री केट विंसलेट एक बार एक बूढी महिला को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ही मदद के लिए पहुंच गई। उन्होंने 90 साल की महिला को जलते हुए घर से सुरक्षित बाहर निकाला। इस से केट विंसलेट ने प्रमाण दिया कि वह पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी हीरों है।नोमा गारसिपारा:बॉस्टन रेड सॉक्स के खिलाड़ी नोमा गारसिपारा भी रियल लाइफ में भी हीरो हैं। वे एक बार बॉस्टन हार्बर में गिरी दो महिलाओ को बचाने के लिए चर्चा में रह चुके हैं।गर्थ ब्रूक्स:

म्यूजिक स्टार गर्थ ब्रूक्स एक बार आग में घिरे दो बच्चों को बचाने के लिए कूद पडे। वे दोनों बच्चे भाई भाई थे। म्यूजिक स्टार गर्थ ब्रूक्स ने चारो ओर करीब 600 acres की घास पर फैली आग को चीरते हुए उन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया थ।अर्नाल्ड श्वार्जनेगर:इन सेलिब्रेटील मे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर का नाम भी शामिल है। अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने एक बार कैलिफोर्निया में पानी में डूबते हुए एक आदमी को बचाया था। हालांकि पानी के दबाव में उसे बचा पाना काफी मुश्िकल था, लेकिन अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने हिम्मत जुटाकर उसे सुरक्षित निकाला।विन डीजल:हॉलीवुड की सेलिब्रेटी के रूप में मशहूर विन डीजल भी रियल लाइफ में लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं रहते हैं। एक बार वह एक कार में आग लग गई और उसके अदंर पूरी एक फैमिली बैठी थी। इस दौरान विन डीजल ने उस जलती हुई कार से पूरे परिवार को बड़ी बहादुरी और सूझबूझ से बाहर निकाला।डेमी मूर:डेमी मूर ट्वीटर पर काफी चर्चा में रहती हैं। लोग ट्वीटर पर भी इनसे मदद मांगते हैं। ये बीमार गरीब हर किस्म के लोगों की मदद करती हैं।

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra