इस ऑफिस रूम में कितने लोग कर रहे हैं काम? बता दो तो जानें
क्या आपने कभी ऐसा ऑफिस देखा है? जहां लोग कुर्सी पर बैठकर ही नहीं बल्कि छिपकर भी काम भी काम करते हैं। अगर ऐसा ऑफिस अब तक नहीं देखा तो यहां देख लीजिए जहां कुछ लोग दबे छिपे काम या आराम कर रहे हैं और आपको उन्हें खोजकर निकालना है। अगर आपने उन्हें खोज निकाला तो हम मान जाएंगे कि आपके पास बाज की नजर है।
इस ऑफिस में काम और आराम कर रहे लोगों को खोजना नहीं है आसान
आपके ऑफिस या फैक्ट्री में भी तो तमाम लोग काम करते होंगे। हो सकता है कि आप उनकी संख्या भी बता दें, लेकिन यहां हम आपके ऑफिस की नहीं बल्कि इस ऑफिस लॉबी की बात कर रहे हैं, जहां कुछ लोग तो काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग तो जगह जगह छिपकर आराम कर रहे हैं। टेबल के नीचे से लेकर किताबों के पीछे तक छिपे हुए इन लोगों को खोज पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। क्या आप तैयार हैं ऊपर दी गई तस्वीर में छिपी गुत्थी को सुलझाने के लिए?..... .......... .......... .......... .......... .......... .......... .......... .......... .....यहां मिलेगा जवाबवैसे तो हम मानकर चले रहे हैं कि आपने इस तस्वीर में छिपे ऑफिस वर्कर्स की सही गिनती कर ली होगी, लेकिन फिर भी अगर कोई आपकी तेज तर्रार नजरों से बच गया हो, तो नीचे दी तस्वीर में देख लीजिए उन सभी 10 लोगों को जो यहां मौजूद हैं।