इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिन पर दिन एडवांस होती जा रही टेक्‍नोलॉजी ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है। वहीं कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि ये सुविधाएं हमारे जीवन में बहुत हद तक मुश्किलें भी लेकर आती हैं। यही सेकेंड्री प्रॉब्‍लम्‍स हमें और ज्‍यादा परेशान करती हैं लेकिन हां अब ये भी बिल्‍कुल सही है कि ये समस्‍याएं इतनी भी बड़ी नहीं हैं जितनी कि दिखाई देती हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अगर आप अपने दिमाग पर जरा सा जोर डालेंगे तो चुटकियों में इन समस्‍याओं का समाधान मिल जाएगा। आइए बात करें इनसे जुड़ी हमारी आम दिनों की कुछ समस्‍याओं और उनके समाधान के बारे में।

1 - मोबाइल फोन कार माउंट – I
वैसे देखा जाए तो आप और आपकी बहन को अर्सा हो गया होगा स्कूल के दिनों में बालों में रबड़ बैंड को लगाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आपके लिए कितनी उपयोगी है। जी हां, यही बेस्ट और सबसे सस्ती रंग-बिरंगी रबड़-बैंड आपकी मदद करेगी आपकी कार में आपके फोन को चार्जिंग के समय सही से हैंग करने में। ये सबसे ज्यादा साधारण है। इसका तरीका है एक रबड़ बैंड को अपने कार की AC विंडो से क्रॉस करके निकालें और उसके अंदर से फोन को निकालकर हैंग कर दें।     
2 - मोबाइल फोन कार माउंट – II
अब अगर आप अपने फोन के लिए इससे भी ज्यादा मॉर्डन कार माउंट तैयार करना चाहते हैं, तो एक बाइंडिंग क्लिप में रबड़ के जोड़ों को कई बार मोड़ें। ठीक इस तरह से...

[Image Courtesy: romanceonadime.com>
3 - ऐसे करें अपनी आंखों की रक्षा
लैपटॉप पर काम करते समय किसी बेकार के कारण की वजह से आप स्क्रीन को सही से देख नहीं पा रहे हैं। या फिर अपने PC या लैपटॉप पर रंग को थोड़ा सा बदलकर उसपर अपने डॉक्यूमेंट्स को पढ़ना चाहते हैं। आइए, जानें कि ऐसे में आप क्या करेंगे। अपने की-बोर्ड पर Left_Alt + Left_Shift + PrintScreen को दबाएं और अपने विंडोज़ PC में हाई कंट्रास्ट को सही कर लें। इसके साथ्ा ही पॉपअप बॉक्स में Yes को क्लिक करें। इसे डिसएबल करने के लिए वापस इन्हीं बटनों को दबाएं।
    
5 - ईयरफोन होल्डर
म्यूजिक या साउंड को सुनने के बाद आप अपने ईयर फोन को कैसे संभालकर रखते हैं। या फिर उसे ऐसे ही तोड़ मरोड़कर अपने बैग या किसी भी जगह पर रख देते हैं। ऐसा है अगर, तो रुकिए, उसे जरा संभालकर रखिए। कुछ ऐसे...

[Image Courtesy: apartmenttherapy.com> 
6 - थोड़े में ज्यादा करना हो प्रिंट
क्या आपके कारट्रिजेस आपको आखिर में उसी समय परेशान करते हैं, जब आपको तुरंत कुछ पेजों को प्रिंट करना होता है। ऐसे में आपका इकट्ठा ढेर सारी स्याही के निकलने की दिक्कत होती है। यहां बताते हैं कि कैसे आप दो पेजों पर बिना स्याही फैलाए और बिना स्याही बर्बाद करे आखिर में भी खाली कारट्रिज से प्रिंट कर सकते हैं।

[Image Courtesy: Mngadget.in/ socialphy>
8 - फोन चार्जिंग स्टेशन
आपके चार्जिंग सॉकेट के पास कोई मेज या माउंट नहीं है, तो फोन को चार्ज करने को लेकर परेशान न हों। आपके फोन को उसी सॉकेट से चार्ज करवाने के लिए उसे सुरक्षित रखने का सही इंतजाम है हमारे पास। आप भी अपने आप ऐसे पोर्टेबल मोबाइल फोन होल्डर बना सकते हैं।

[Image Courtesy: Howaboutorange.it>
9 - सस्ते में बदले अपना ईयर बड
आपके ईयरफोन के सिलिकॉन बड्स खो गए हैं, या फिर आप उन्हें बदलना चाहते हैं। ऐसा है तो आपके पास इसके लिए सबसे सस्ता और बेहतरीन साधन है। ईयर प्लग्स को लेकर उनमें अपने ईयर फोन के आकार में छेद कर दें और उन्हें ईयरफोन्स पर फिट कर दें। ठीक ऐसे...

Image Coutersy By Imgur.com

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma