इन दिनों रियो में ओलंपिक की धूम मची है। रियो शहर 31वें ओलंपिक खेलों के महाकुंभ में कुल 42 तरह की खेल प्रतियोगिताएं होनी हैं। इसमें करीब 205 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में आइए जानें हमेशा अपनी अनोखी घटनाओं की वजह से चर्चा में रहने वाले ओलंपिक से जुड़ी ये 10 घटनायें...


धोखाधड़ी हुई: 1904 में सेंट लुई में हुए ओलंपिक के दौरान मैराथन में धोखाधड़ी का प्रयास हुआ था। फ्रेड लार्ज नाम के धावक ने दूसरी कार में बैठकर मैराथन पूरा किया था। हालांकि पता चलने पर लार्ज को उससे बाहर कर दिया ग्ाया था।  अंतिम रग्बी गेम: ओलंपिक में रग्बी गेम का अपना एक इतिहास है। यह गेम आखिरी बार वर्ष 1924 में पेरिस हुए ओलंपिक में शामिल किया गया था। इस दौरान अमेरिका ने 15 साइड के टूर्नामेंट में फ्रांस को फाइनल में हराया था। इस बार यह गेम एक बार फिर वापसी कर रहा है। अनोखा रिकॉर्ड बनाया:


वर्ष 1952 के ओलंपिक में चेकोस्लोवाकिया के धावक इमिल जेटोपेक ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। नियमों की जानकारी न होने की वजह से उन्होंने एक ही ओलंपिक में 5000 मीटर और 10000 मीटर मैराथन किया था। वह स्वर्ण पदक जीते थे। लॉन्ग जंप का रिकॉर्ड:

1968 ओलंपिक में बॉब बीमॉन ने लॉन्ग जंप का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि बाद में उनके इस रिकॉर्ड को 1991 में माइक पॉवेल ने तोड़ा था। उस समय यह ओलंपिक मेक्सिको सिटी में आयोजित हुआ था। गोल्ड मेडल मिला
2002 में आयोजित हुए ओलंपिक में स्टीवन ब्रैडबरी ने स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन ने तीन बार 1000 मीटर की स्केटिंग में जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्हें गोल्ड मेडल मिला था।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra