क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं रह गया। आज जितने भी क्रिकेट स्‍टार हैं वो किसी बड़े सेलेब्रिटी से कम नहीं। इन खिलाड़ियों को स्‍टाईल ऑइकन माना जाने लगा। कोहली कितनी अच्‍छा कवर ड्राइव मारेंगे इसकी चर्चा तो होगी। साथ ही वह कौन सी नई हेयर स्‍टाईल रखेंगे या बियर्ड में क्‍या एक्‍सपेरिमेंट करेंगे। इसको लेकर युवाओं में बहुत क्रेज रहता है। हालांकि क्रिकेट स्‍टार्स से पहले इनकी जिंदगी भी आम थी। आइए आपको दिखाते हैं क्रिकेटर्स की पुरानी जिंदगी की कुछ तस्‍वीरें....


2. एमएस धोनी :
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में वनडे डेब्यू किया था। धोनी एक छोटे से शहर रांची से आए और क्रिकेट की दुनिया का सितारा बन गए। शुरुआत में कोहली को अपनी हेयर स्टाईल के लिए जाना जाता था। लंबे और भूरे बाल उनकी खास पहचान थे।

4. मिशेल जॉनसन :
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन भी काफी फैशनेबल हैं। अपने एक हाथ पर टैटू और मूंछों के साथ उनका लुक देखने लायक है।

6. रिकी पोंटिंग :
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग की बचपन की यह तस्वीर आपने शायद ही कभी देखी हो। रिकी को शुरुआत से ही स्पोर्ट्स का काफी शौक था।

8. युवराज सिंह :
टीनएज में युवराज सिंह एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुके हैं। यह तस्वीर उसी फिल्म का एक सीन है। हालांकि बाद में समय बदला और युवराज ने क्रिकेट में महारत हासिल की। टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज के छह छक्कों को कौन भूल सकता है।

10. महेला जयवर्द्धने :
श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक महेला जयवर्द्धने ने साल 1997 में टेस्ट डेब्यू किया था। बाद में महेला जयवर्द्धने ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं और श्रीलंका क्रिकेट को नई ऊंचाईंयां दीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari