शनिवार का दिन कल भारत के बेहद खास रहा। आखिर दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीत जो हासिल की है। यह मुक्‍केबाजी मुकाबला काफी टक्‍कर वाला था। वहीं इस जीत से विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बन गए। जिस पर विजेंदर को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं। आइए जानें इस खास मौके पर विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें...


इस स्कोर से जीत हासिल:
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर मुक्केबाज कैरी होप को विजेंदर ने 98-92, 98-92, 100-90 के स्कोर से जीत हासिल की है। ये विजेंदर के करियर की सातवीं जीत और होप की 31 मुकाबलो में यह 8वीं हार है।

होप को 12 साल का अनुभव:
विजेंदर को अभी प्रो-बॉक्सिंग में सिर्फ एक साल और कैरी होप को 12 साल का अनुभव है। वहीं विजेंदर इस फाइट से पहले 6 नॉकआउट जीत चुके थे, जबकि वहीं होप शुरुआती 11 बाउट में अनबीटन रह चुके हैं।


इस तरह से खुशी जताई:

विजेंदर ने भी जीत हासिल करने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। धन्यवाद भारत..आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.. यह देश की प्रतिष्ठा का सवाल था.. अंतत: हमने कर दिखाया.. होप ने बेहतरीन खेल दिखाया...।

कई सेलेब्रेटी मौजूद रहें:

इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट की दुनिया से भी कई चेहरे मौजूद थे। सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग दिग्गज विजेंदर की हौसलाअफजाई कर रहे थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें जीत की बधाई दी।

चैम्पियन बनकर काफी खुश:
विजेंदर सिंह WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बनकर काफी खुश हैं। इसके पहले वह साल 2008 में बीजिंग में ओलम्पिक खेलो में ब्रॉन्ज मेडल व इसके अलावा अन्य कई मुकाबलों में जीत चुके हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra