इंडिया में रेल पैसेंजर्स के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्‍हें हाई स्‍पीड ट्रेन में आरामदायक और शानदार सफर करने का मौका मिलेगा। स्‍पेन की रेलवे कोच बनाने वाली लीडिंग कंपनी टैल्‍गो की ट्रेन जल्‍दी ही मुंबई और दिल्‍ली के बीच की दूरी को 12 घंटे में पूरा करेगी और पैसेंजर्स को आराम वाली शानदार सवारी उपलब्‍ध कराएगी। इंडिया में पहली बार बरेली से मुरादाबाद रूट पर टैल्‍गो ट्रेन का ट्रायल किया गया। अपने ट्रायल के दौरान टैल्‍गो 115 किमी प्रतिघंटा की स्‍पीड से दौड़ी। आइए देखें इस इंटरनेशनल ट्रेन की कुछ शानदार खूबियां।


हल्की होने के कारण टैल्गो किसी भी रूट का ट्रैवेल टाइम 30 परसेंट तग घटा सकती है। इस हिसाब से मुंबई और दिल्ली की दूरी राजधानी की तुलना में ये हाई स्पीड ट्रेन सिर्फ 12 घंटे में पूरी कर लेगी। बुलेट ट्रेन में सफर का मजा देगी ये हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन, वीडियो में देखें ये जानदार खूबियां - http://goo.gl/1OXzsC


जापान की बुलेट ट्रेन की अपेक्षा टैल्गो ट्रेन को इंडिया में चलाने के लिए रेलवे ट्रैक्स में ओवरहालिंग की जरूरत नहीं है।


टैल्गो ट्रेन में पैसेंजर्स को सीट पर आरामदायक फुटरेस्ट, रीडिंग लाइट, इंटरनेटमेंट के लिए म्यूजिक कंट्रोल मिलेगा।


टैल्गो कोचेस का इंटीरियर पूरी तरह से फायर प्रूफ है, इसलिए आग लगने का खतरा न के बराबर है।


इंडिया में चलने जा रही टैल्गो ट्रेन में एक्सीक्यूटिव क्लास, 4 चेयर कार कोच, एक कैफेटेरिया और ट्रेन का लास्ट कोच ट्रेन के कर्मचारियों और इक्यूपमेंट्स के लिए रिजर्व होगा। बुलेट ट्रेन में सफर का मजा देगी ये हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन, वीडियो में देखें ये जानदार खूबियां - http://goo.gl/1OXzsC
Story & Photo input for inextlive by: Chandrakant Mishra & Rohit Jat

 

Posted By: Chandramohan Mishra