एक इंसान जिसको हम ऑल रॉउंडर एंटरटेनर का खिताब दे सकते है वो हैं नवजोत सिंह सिद्दु। शानदार कविताओं से लेकर मजेदार चुटकलों तक सिद्दू के पास खजाने के तौर पर ये सब कुछ मौजूद है। आज हम आपको उनके द्वारा कही गई 10 बेहतरीन बाते बताते हैं जिसको सुनकर आप जरूर कह उठेंगे की सिद्दु वाकई शब्‍दों के मास्‍टर हैं।

विकट को लेकर मार्टिन क्रो के साथ बहस के दौरान
मार्टिन क्रो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने विकेट की फितरत को लेकर कहा था कि विकेट पत्नी की तरह होती है। पता ही नहीं होता की कब किस तरफ रुख कर ले।
गांगुली के कैच पर
एक मैच के दौरान गांगुली ने एक बहुत ही ऐतिहासिक कैच लिया था। बॉल आसमान में काफी ऊपर तक गई थी जिसके बाद गांगुली ने कैच पकड़ा था। इस पर सिद्दु ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि ये बॉल आसमान में इतनी ऊंची गई थी कि वो एयर हॉस्टेस तक को अपने साथ नीचे ले आती।

थर्ड एम्पाइअर पर किया कमेंट
सिद्दू की ये बात सुनकर सब हैरान थे। उन्होंने थर्ड अंपायर पर कमेंट करते हुए कहा था कि थर्ड अंपायर नैपीस (लंगोट) की तरह एक ही कारण के लिए बार-बार चेंज होने चाहिए।
कैच पर
एक मैच में एक खिलाड़ी के हाथ से कैच छूट गया था। इसको बड़े ही शानदार तरीके से सिद्दू ने बयां किया था। उन्होंने कहा था कि इस खिलाड़ी के हाथ से बॉल ऐसे फिसल गई जैसे पराठें के ऊपर से मक्खन फिसल जाता है।

मुसीबतों पर
मुसीबतों को बहुत ही अच्डे ढ़ंग से सिद्दू ने बयां किया है। उनका कहना है कि मुसीबतें बच्चों की तरह होती हैं। उसको जितना ज्यादा पालोगे वो उतनी ज्यादा बढ़ेगी।
भारतीय टीम पर
भारतीय क्रिकेट टीम पर टिप्पणी करते हुए सिद्दु ने कहा था कि अगर कोई इंडियन टीम को उनके घर में हराने की कोशिश कर रहा है तो वो एक बैल से दूध पाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma