भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सौरव चंडीदास गांगुली का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा। गांगुली एक बेहतर क्रिकेटर तो थे ही साथ ही वह रौबदार कप्‍तान भी रहे। आज उनके 44वें जन्‍मदिन पर जानते हैं वो बातें जिससे आपको भी लगेगा आखिर यही है क्रिकेट का असली दादा....दुनिया के 10 महान क्रिकेटर्स ने गांगुली के बारे में अपनी-अपनी राय रखी। आइए पढ़ें...



2. डेविड हसी :- 'मैंने सौरव गांगुली से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 साल तक क्रिकेट खेला है और उनके पास बैठने पर पता चलता है कि वह कितने असाधारण व्यक्ित हैं।'

4. वीवीएस लक्ष्मण :- 'गांगुली के अंदर गेंद को सीमा रेखा के पार नहीं बल्िक स्टेडियम के बाहर भेजने की क्षमता है। स्पिन के खिलाफ तो उनसे बड़ा कोई बल्लेबाज नहीं रहा।'

6. वसीम अकरम :- 'सौरव गांगुली इतने बेहतर प्लेयर रहे हैं कि उन्हें आउट करने के लिए हमें कई योजनाएं बनानी पड़ती थीं।'

8. सचिन तेंदुलकर :- 'सौरव की बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी है उसकी दिमागी क्षमता। वह नेट पर कड़ा अभ्यास तो करता ही है साथ ही अपने दिमाग को भी काफी तेज चलायमान रखता है।'

10. युवराज सिंह :- 'मैं गांगुली की कप्तानी का इतना कायल हूं। कि उनके लिए जान भी दे सकता हूं'।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari