हवाई सफर तो हम सभी करते हैं। कुछ के लिए पहला अनुभव काफी खास होता है। अब अगर आप भी पहली बार हवाई जहाज में बैठने जा रहे हैं तो कुछ सीक्रेट्स को जान लें। एयरलाइन इंडस्‍ट्री से जुड़े कई राज हैं जो शायद हमें और आपको नहीं पता। आज हम ऐसे ही 10 रहस्‍यों से पर्दा उठाएंगे। पढ़ें पूरी खबर....



2. यात्रा से पहले कर लें एंटरटेनमेंट :
कई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था होती है। नई दिल्ली हो या सिंगापुर सभी मशहूर एयरपोर्ट्स पर फिल्म देखने से लेकर मसाज पार्लर तक सभी सुविधाएं मौजूद रहती हैं। यदि आप की फ्लाइट में कुछ घंटो की देरी है तो यहां जाकर टाइम पास कर सकते हैं।


4. सामान छूट गया तो 90 दिन के अंदर वापस लें :

बस स्टॉप हो या रेलवे स्टेशन, या फिर एयरपोर्ट हर जगह इतनी भागमभाग है कि पैसेंजर्स कभी-कभार अपना सामना भूल जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो एयरपोर्ट पर अक्सर लोग अपने गहने, कीमती सामना, घड़ियां या और बैग आदि भूल जाते हैं। ऐसे में आपके पास 90 दिन का समय होता है अपना सामान वापस ले लें। बाद में एयरपोर्ट अर्थारिटी इसे दान कर देती है या बेच देती है।


6. हेडफोन मिलते हैं पुराने :
फ्लाइट में आपको गाने सुनने के लिए जो हेडफोन दिए जाते हैं, वो भले ही पैकेज्ड होते हैं। लेकिन यह नए नहीं होते । इन्हें पहले भी अन्य पैसेंजर्स यूज कर चुके होते हैं। बाद में इन्हें साफ करके फिर से पैक कर दिया जाता है।

8. दोनों पायलट खाते हैं अलग-अलग खाना :
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हवाई जहाज उड़ाने वाले दोनों पायलटों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। यही नहीं उन्हें सख्त निर्देश होता है कि वे एक-दूसरे का खाना चखेंगे भी नहीं। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है ताकि एक पायलट के खाने में कुछ गड़बड़ हुई तो दूसरा फ्लाइट को संभाल सके।

10. आपके साथ सफर करती है एक डेड बॉडी :

जी हां हर फ्लाइट में अमूमन एक या दो डेड बॉडी बोर्ड की जाती हैं। और यह कॉमन है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari