ये तो सदियों से होता आया है। भारत की अलग-अलग फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्रीज़ आपस में एक-दूसरे की फ‍िल्‍मों में अपने एक्‍टर-एक्‍ट्रेसेस लगाकर उसे अपनी भाषा में तैयार कर लेते हैं। उदाहरण के तौर पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली अजय देवगन स्‍टारर बड़ी फ‍िल्‍म 'दृश्‍यम' मलयालम भाषा में बनने वाली इसी नाम की ही फ‍िल्‍म की रीमेक है। वैसे बॉलीवुड पहला नहीं है जो इस फ‍िल्‍म की रीमेक बना रहा हो। कन्‍नड़ तेलुगु और तमिल भाषा में भी ये फ‍िल्‍म बन चुकी है। देखा जाए तो बॉलीवुड का ये रीमेक का ट्रेंड भी आज का नहीं है ये भी काफी पुराना है। आइए गौर करें ऐसे ही अन्‍य भाषा में बनी फ‍िल्‍मों के बॉलीवुड रीमेक्‍स पर।

पोकिरी (वॉन्टेड)
पुरी जग्गनाध की लिखी व निर्देशित की फिल्म पोकिरी एक तेलुगु एक्शन फिल्म है। फिल्म एक गैंग्स्टर दिखाया है, जो बाद में अंडरकवर कॉप के रूप में सामने आता है। तेलुगु में ये अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म के हिट होने के बाद इसे तमिल भाषा में प्रभु देवा ने निर्देशित किया। उसके बाद प्रभु देवा ने ही इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया एक्टर सलमान खान के साथ।  
मारो चरित्र (एक दूजे के लिए)
हालांकि एक्टर कमल हासन 1959 तक (इन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था) तमिल फिल्मों में काम करते रहे हैं। इसके बावजूद वह 1981 का समय था जब हिंदी भाषीय दर्शकों ने इनपर सही से ध्यान दिया। इस समय ये फिल्म 'एक दूजे के लिए' में नजर आए थे। इस फिल्म में दर्शकों ने सिर्फ कमल पर ही नहीं, बल्कि पहली बार प्लेबैक सिंगर एस पी बालसुब्रमण्यम पर गौर किया। फिल्म को डायरेक्ट किया था के बालाचंद्र ने। ये फिल्म 'मारो चरित्र' की रीमेक थी, जिसमें भी कमल हासन ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी।
    
अलाईपायुथेय (साथिया)
रानी मुखर्जी और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म 'साथिया' बॉलीवुड की ही उत्पत्ति नहीं है। इसे तमिल फिल्म अलाईपायुथेय का रीमेक वर्जन बनाया गया है। फिल्म के इस ओरिजन तमिल वर्जन को मणिरत्नम ने बनाया था। फिल्म में आर माधवन और शालिनी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
थेवार मगन (विरासत)
थेवार मगन में एक्टर कमल हासन ने नौजवान लड़के की भूमिका अदा की है। ये वो लड़का है जो अपने गांव में काफी सम्मान लेकर वापस लौटता है। 1992 में इस फिल्म को भाराथन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 1997 में बॉलीवुड डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसका हिंदी वर्जन बनाया अनिल कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'विरासत' के नाम से।

मर्यादा रामान्ना (सन ऑफ सरदार)
2008 में राजामौली टैलेंटेड तेलुगु एक्शन निर्देशकों में गिने जाते थे। इनकी फिल्म मर्यादा रामान्ना इतनी बड़ी हिट हुई कि इसपर चार भाषाओं में फिल्म बनी है। बॉलीवुड में निर्देशक अश्वनी धीर ने इसका हिंदी रीमेक बनाया एक्टर अजय देवगन के साथ 'सन ऑफ सरदार' के नाम से।
मूनड्रामा पिरारी (सदमा)
एक फिल्म ऐसी, जिसे बिना आंसू बहाए आप नहीं देख सकेंगे। श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'सदमा'। फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन के किरदार को ढेर सारी सराहना मिली थी। ये फिल्म तमिल में निर्देशक बालू महेंद्रा की बनाई फिल्म 'मूनड्रामा पिरारी' की रीमेक थी। फिल्म के इस वर्जन में भी बतौर कलाकार श्रीदेवी और कमल हासन ने भूमिकाएं अदा की थीं।
   
रेडी, बॉडीगार्ड, जय हो, किक
आसपास में सलमान खान की रिलीज होने वाली फिल्में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा का ही रीमेक हैं। इनमें रेडी, बॉडीगार्ड, किक कई फिल्में शामिल हैं। इनकी ही फिल्म 'जय हो' भी अन्य भाषा में बनी फिल्म की कॉपी है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma