बिजनेस जमाना और उसे कामयाब बनाना बच्‍चों का खेल नहीं पर विश्‍व पटल पर मौजूद कुछ कामयाब बिनेस पर्सन ने इसे बच्‍चों के खेल की ही तरह आसानी ने करके दिखा दिया है। शायद ये उनका सबसे हट के टैलेंट ही था जो उन्‍हें इस कामयाबी पर ले गया और ये उनके बिजनेस कार्ड पर भी दिखता है। आइये देखें ऐसे ही व्‍यवसायियों के अनोखे बिजनेस कार्ड।

बिल गेटस: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और संस्थापक बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 में कंपनी की शुरूआत की थी। उनका बिजनेस कार्ड उन्हीं की तरह सादगी से भरा है। उनकी और दूसरी कंपनियों में शामिल हैं बिल एण्ड मलिंडा फाउंडेशन, कार्बिस कारपोरेशन, कास्केड इंवेस्टमेंट, माइक्रोसाफ्ट रिसर्च, बीजीसी 3 और द ग्लोबल फंड टू फाइट एड्स, ट्यूबरोक्लोसिस और मलेरिया।

स्टीव्स जाब्स: भले ही अब स्टीव्स जाब्स इस दुनिया में नहीं है लेकिन 1 अप्रैल 1976 में उनकी स्थापित की गयी कंपनी एप्पल आज भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। अपने जीवन काल में वो इसके कोफाउंडर के साथ सीईओ भी रहे। जाब्स की बाकी कंपनियों में पिक्सर और नेक्स्ट भी शामिल हैं। तीनों कंपनीज के लिए उन्होंने अलग अलग बिजनेस कार्ड बनाये थे। 

मार्क जुकरबर्ग: चार फरवरी 2004 में अपनी कंपनी फेसबुक शुरू करने वाले मार्क जुकरबर्ग का बिजनेस कार्ड उनकी पर्सनेलिटी की तरह ही काफी वोकल है। वो कंपनी के फाउंडर, सीईओ और प्रोग्रामर हैं। उनकी दूसरी कंपनियां हैं व्हाट्सएपए और कई दूसरी स्टार्टअप कंपनियां। 

वाल्ट डिज्नी: कार्टूनिस्ट वाल्ट डिज्नी ने 16 अक्टूबर 1923 में डिज्नी स्टूडियोज की स्थापना की और उनकी बाकी कंपनियों में वाल्ट डिज्नी कंपनी, डिज्नी वर्ल्ड, लॉफ ओ ग्राम स्टूडियोज औश्र दूसरे कई व्यवसाय शामिल हैं। पर उनके बिजनेस कार्ड पर उनका परिचय महज कार्टूनिस्ट लिख गया।  

लैरी पेज: चार सितंबर 1998 में गूगल की स्थापना करने वाले सर्च इंजन गूगल के को फाउंडर हैं लैरी पेज जो एल्फाबेट इंक. भी चलाते हैं। उनका बिजनेस कार्ड एकदम सीधा सादा है। 

राइट ब्रदर्स: राइट साइकल कंपनी के संस्थापक राइट ब्रदर्स विल्बुर और ऑरविले दोनों एक ही बिजनेस कार्ड इस्तेमाल करते हैं। वे वैज्ञानिक भी हैं और मायराइड प्रोजेक्टस नाम की एक कंपनी और संभालते हैं। 

जेरी यंग: याहू के सह संस्थापक जेरी यंग ने अपने सहयोगी के साथ 2 मार्च 1995 इस कंपनी की शुरूआत की थी और उनका कार्ड उनका और कंपनी दोनों का आइना है।

इवान विलियम्स: ये हैं वो शख्स जिन्होंने 21 मार्च 2006 को ट्विटर की स्थापना की और उनकी अन्य कंपनी है ब्लागर। उनका कार्ड उनकी कंपनी की पहचान है। 

स्टीव वोजनिक: ये साहब हैं स्टीव जाब्स के साथी जिनके साथ मिल कर एप्पल की स्थापना हुई। इनकी दूसरी कंपनियों में होमब्रयु कंप्यूटर क्लब, चिल्ड्रनंस डिस्कवरी म्यूजियम ऑफ सॉन जोंस और सीएल 9 शामिल हैं।

मिशेल डेल: एक फारवरी 1984 को डैल कंप्यूटर की स्थापना करने वाले मिशेल डेल के बिजनेस कार्ड से एक मासूमियत झलकती है। उनकी दूसरी कंपनियां हैं मिशेल & सुसान डेल फाउंडेशन, एमएसडी कैपिटल एलपी और डेल साफ्टवेयर।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Molly Seth