भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बजता है। सचिन से लेकर कोहली तक कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम ढेरों रिकार्ड दर्ज है। आज हम बात करेंगे टेस्‍ट के उन 10 बड़े रिकॉर्ड्स की जिस पर सिर्फ और सिर्फ भारतीय खिलाड़ी का कब्‍जा है। आइए देखें एक झलक....



2. हारने के बावजूद सबसे अच्छी बॉलिंग :
टीम इंडिया के भूतपूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल साल 1999 में भारत और पाकिस्तन के बीव कोलकाता में टेस्ट मैच हुआ था। यह मैच भारत हार गया था लेकिन श्रीनाथ के खाते में 132 देकर 13 विकेट दर्ज हो गए। और हारी हुई टीम के किसी भी गेंदबाज का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

4. अपनी ही गेंद पर सबसे ज्यादा कैच :
अपनी ही गेंद पर सबसे ज्यादा बार कैच लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग-स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने कुल 132 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 बार caught and bowled किया है।

6. सबसे ज्यादा चौके लगाए :
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियरर में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। टेस्ट में चौके लगाने के मामले में सचिन सबसे ऊपर हैं जिसमें उनके नाम 2058 चौके दर्ज हैं।

8. सबसे ज्यादा कैच लेने वाला फील्डर :
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 210 कैच पकड़े हैं।

10. सबसे लंबा गेंदबाजी स्पेल :
टेस्ट क्रिकेट में बिना रुके लगातार ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भारत के नरेंद्र हिरवानी के नाम है। हिरवानी ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 59 ओवर फेंके थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari